Pani Se 9 grah dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति का जीवन 9 ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव से चलता है. ग्रह जैसा व्यवहार करते हैं, वैसा ही व्यक्ति के जीवन में देखने को मिलता है. उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति का शुक्र खराब है, तो उसकी लव लाइफ या दांपत्य जीवन में कड़वाहट रहेगी. तलाक की नौबत आ सकती है, उस व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुखों का अभाव रहेगा. वह प्रेम के लिए तरस सकता है. ऐसे ही किसी का सूर्य खराब है तो उसकी पिता के साथ अनबन रहेगी. नौकरी, आय और यश में कमी होगी या उस पर नकारात्मक प्रभाव होगा. वह अपयश का भागी बन सकता है. सरकार या शासन सत्ता से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा. इसी तरह से हर ग्रह का अशुभ प्रभाव होता है. यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह खराब है तो आप पानी के उपाय से उसे सही कर सकते हैं. पानी का एक आसान उपाय 9 ग्रहों के दोषों को दूर कर सकता है. आइए जानते हैं 9 ग्रहों के दोषों को दूर करने के लिए पानी का उपाय.
9 ग्रह दोषों को दूर करने का पानी का उपाय
सूर्य: यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह खराब है और सूर्य के अशुभ प्रभाव की वजह से आपका करियर खराब चल रहा है, तो आपको हर दिन या फिर रविवार को पानी में लाल चंदन और लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. जल से सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य दोष मिट जाएगा.
चंद्रमा: अगर किसी की कुंडली में चंद्रमा खराब है, चंद्र दोष के कारण उसके जीवन में अशांति है, तनाव का सामना करना पड़ता है, अनिर्णय की स्थिति रहती है और मूड जल्दी जल्दी बदलता रहता है तो आप सोमवार के दिन पानी से शिवलिंग का अभिषेक करें. चाहें तो उसमें गाय का दूध और सफेद फूल डाल लें. शिव जी का जलाभिषेक करने से चंद्र दोष दूर होता है.
गुरु: यदि आपकी कुंडली में गुरु ग्रह खराब है और इसकी वजह से आपके विवाह, शिक्षा, यश, करियर में दिक्कतें आ रही हैं तो आप नहाने के पानी में थोड़ा सा हल्दी डालकर स्नान करें. पानी का यह उपाय हर दिन कर सकते हैं. यदि प्रतिदिन संभव नहीं है तो गुरुवार को उपाय को करें.
बुध: जिस भी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह खराब है, इसके कारण बिजनेस, वाणी, बुद्धि आदि पर अशुभ प्रभाव पड़ रहा है तो आप एक लोटा जल लेकर तुलसी के पौधे में अर्पित करें. रविवार को छोड़कर आप इस उपाय को रोज कर सकते हैं. पानी के इस उपाय से बुध दोष मिट जाएगा.
शुक्र: कुंडली में शुक्र दोष है, इसकी वजह से लव लाइफ में विवाद है, दांपत्य जीवन खराब है, धन, सुख, सुविधाओं का अभाव है तो आप पानी में गुलाब के फूल या गुलाब जल मिलाकर स्नान करें. गुलाब जल से स्नान करने का उपाय आपके शुक्र दोष को दूर कर देगा.
शनि: आप पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव है या कुंडली में शनि दोष है तो आप रोज अपने घर पर काम करने वाले लोगों या सफाई कर्मचारी को पानी पिलाएं. असहाय या जरूरतमंद लोगों को जल का दान करने से शनि दोष मिट जाएगा.
मंगल: यदि कुंडली में मंगल दोष है तो आप गरीबों को पानी पिलाएं. घर के बाहर प्याऊ लगवाएं और रोज राहगीरों को पानी पिलाएं. इससे मंगल दोष मिट जाएगा.
राहु: किसी के कुंडली में राहु खराब चल रहा है तो वह बर्तन में पानी भरकर घर के बाहर रख दें. उस पानी को किसी कुत्ते को पिला दें. यह उपाय आपको रोज करना है. पानी के इस उपाय से आपका राहु दोष दूर हो जाएगा.
केतु: यदि कुंडली में केतु ग्रह खराब है तो आप अपने इष्ट देव के समक्ष एक लोटे में जल भरकर रख दें. बाद में उस जल का सेवन करें. इससे केतु ग्रह का दोष दूर होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-pani-ka-jyotish-upay-water-remedies-for-9-grah-dosh-how-to-make-9-planets-strong-ws-ekl-9877140.html
