Last Updated:
Pitra Dosh Upay: यह उपाय मिट्टी की गुल्लक का उपाय है, जो पितृ दोष से मुक्ति के लिए बेहद कारगर माना जाता है. अगर श्रद्धा और नियमितता से किया जाए, तो यह जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है और पितृ दोष को शांत करत…और पढ़ें

पितृ दोष उपाय
हाइलाइट्स
- मिट्टी की गुल्लक से पितृ दोष का उपाय सरल और कारगर है.
- 43 दिनों तक रोज 1 रुपये का सिक्का गुल्लक में डालें.
- “ॐ सर्व पितृ देवाय नमः” मंत्र का जाप करें.
Pitra Dosh Upay: पितृ दोष को लेकर अक्सर लोग चिंतित रहते हैं क्योंकि इसे जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का कारण माना जाता है. धन की कमी, मानसिक अशांति, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, करियर में रुकावटें और परिवार में कलह जैसी कठिनाइयां पितृ दोष के प्रभाव के रूप में देखी जाती हैं. कई लोग इस दोष के निवारण के लिए महंगी पूजा-पाठ करवाने में असमर्थ होते हैं या किसी कारणवश धार्मिक स्थलों पर नहीं जा पाते. ऐसे में एक सरल और सटीक उपाय घर बैठे किया जा सकता है. इस उपाय के बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.
कैसे करें यह उपाय?
- आवश्यक सामग्री
- एक मिट्टी की गुल्लक या कोई अन्य शुद्ध मिट्टी का पात्र.
- 1 रुपये के 43 सिक्के.
उपाय करने की विधि
- इस उपाय को अमावस्या के दिन आरंभ करें.
- एक शुद्ध मिट्टी की गुल्लक लें और इसे अपने घर के पूजा स्थल के पास या दक्षिण दिशा में रखें क्योंकि दक्षिण दिशा पितरों की दिशा मानी जाती है.
- रोजाना सुबह स्नान करने के बाद पितरों का ध्यान करते हुए 1 रुपये का सिक्का गुल्लक में डालें.
- अगर किसी दिन बाहर जाना पड़े तो उन दिनों के लिए अलग से सिक्के एकत्र कर लें और घर लौटने पर एक साथ डालें.
- यह प्रक्रिया लगातार 43 दिनों तक दोहराएं.
- जब 43वें दिन गुल्लक तोड़ी जाती है और सिक्के मंदिर में दान किए जाते हैं तो यह बृहस्पति के शत्रुओं की नकारात्मक ऊर्जा को धर्म स्थान में समर्पित कर देता है, जिससे पितृ दोष शांत होता है.
जरूरी मंत्र
इस उपाय के दौरान “ॐ सर्व पितृ देवाय नमः” मंत्र का जाप करना बेहद जरूरी है. जब भी आप सिक्का गुल्लक में डालें, तो इस मंत्र को कम से कम 9 बार बोलें. यह मंत्र घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और पितृ दोष के प्रभाव को कम करता है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी घर की इस दिशा में बैठकर न करें भोजन, कंगाल हो जाएगा पूरा परिवार !
इस उपाय के प्रमुख लाभ
पितृ दोष से मुक्ति और जीवन में शांति का अनुभव.
धन की समस्याओं में सुधार और आर्थिक स्थिरता.
रोगों एवं मानसिक तनाव में कमी.
पारिवारिक कलह समाप्त और आपसी प्रेम में वृद्धि.
नौकरी और व्यवसाय में प्रगति.
अच्छी किस्मत का उदय और जीवन में सकारात्मक बदलाव.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
इस उपाय को करते समय अन्य कोई बड़ा अनुष्ठान या पूजा-पाठ न करें.
गुल्लक को साफ-सुथरी जगह रखें और सिक्के श्रद्धा भाव से डालें.
अगर आप पक्षियों को दाना डालते हैं या कुत्तों को रोटी खिलाते हैं, तो उसे जारी रख सकते हैं, लेकिन इस उपाय के साथ कोई अन्य उपाय न करें.
ये भी पढ़ें- Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन सरसों के तेल से चुपचाप कर लें छोटा सा उपाय, चमक जाएगी किस्मत!
कौन कर सकता है यह उपाय?
सबसे अच्छा रहेगा कि घर का मुखिया इस उपाय को करे. अगर मुखिया इसे न कर सके तो महिलाएं भी यह उपाय कर सकती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-simple-remedy-to-overcome-pitru-dosha-at-home-pitra-dosh-mukti-ke-saral-upay-9136502.html