Last Updated:
Pitru Paksha 2025 Lucky Rashifal: पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान एक राशि में तीन ग्रहों का जमावड़ा लगा हुआ है, जो शक्तिशाली राजयोग का निर्माण कर रहा है. इन राजयोग के शुभ प्रभाव से 4 राशियों को पितृपक…और पढ़ें

त्रिग्रही राजयोग का कर्क राशि पर प्रभाव
कर्क राशि वालों को त्रिग्रही राजयोग के कारण जीवन में अपार सकारात्मक विकास का अनुभव होने वाला है. यह संबंध धन और वाणी के भाव में होने जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप, कर्क राशि वालों को अचानक धन की प्राप्ति होगी और भाग्य का हर कदम पर सहयोग मिलेगा. पितृपक्ष में कर्क राशि वालों पर पितरों की विशेष कृपा रहेगी, जिसकी वजह से आपके सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे. नौकरी व कारोबार करने वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. साथ ही नए क्षेत्र बनेंगे, जो आपके संपर्क को बढ़ाएंगे. संगीत से जुड़े मामलों में बेहतर स्थिति रहेगी.
सिंह राशि में सूर्य, बुध और केतु की मौजूदगी रहेगी, जो आपके लिए कल्याणकारी रहेगा. सिंह राशि वालों को नई उपलब्धियां मिलने वाली हैं और अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. संतान से जुड़े मामलों में आपको अपार सफलता मिलेगी. साथ ही परिवार के साथ बहुत अच्छा समय आने वाला है. पितरों की कृपा से बिजनस में अच्छी तरक्की होगी और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. पितर हमेशा आपका साथ देंगे, जिसका लाभ आपको पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में मिलेगा.
त्रिग्रही राजयोग का तुला राशि पर प्रभाव
तुला राशि वालों को त्रिग्रही राजयोग से जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा. पितरों की कृपा से आपकी सेहत में सुधार आएगा और सुख व संपत्ति में अच्छी वृद्धि होगी. आप जो भी कार्य करेंगे, वे पूरी तरह सफल होंगे. खुद का बिजनस करने वालों को अच्छा फायदा मिलेगा और कई सरकारी अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे. बच्चों की तरक्की को देखकर आपका मन प्रसन्न होगा और अटके धन की प्राप्ति भी होगी.
त्रिग्रही राजयोग का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
वृश्चिक राशि वालों को त्रिग्रही राजयोग के कारण बहुत ही सुंदर और सुरक्षित स्थिति का अनुभव होगा. पितरों की कृपा से वृश्चिक राशि वालों की स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है और निवेश के लिए बहुत अच्छे मौके मिलने की संभावना बन रही है. इस राशि के लोगों को नई जिम्मेदारियां मिलेंगी और हालात पहले से ज़्यादा बेहतर होंगे. नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी और अचानक धन की प्राप्ति होगी. पितरों की कृपा से संतान से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी, परिवार के साथ बहुत अच्छा समय आने वाला है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/pitru-paksha-2025-lucky-rashifal-surya-budh-and-ketu-are-forming-powerful-trigrahi-rajyog-is-auspicious-for-cancer-leo-libra-scorpio-during-shraddha-paksha-ws-kl-9595732.html