Home Astrology Pitru Paksha 7th Day whose shraddh should be performed on pitru paksha...

Pitru Paksha 7th Day whose shraddh should be performed on pitru paksha 7th day | पितृ पक्ष की सप्तमी तिथि का श्राद्ध आज, जानें पितरों को प्रसन्न करने की विधि और कुतुप मुहूर्त

0


Last Updated:

Pitru Paksha 7th Day: पितृ पक्ष की सप्तमी तिथि का श्राद्ध उन सभी पितरों के लिए किया जाता है, जिनकी मृत्यु अकाल, अपघात या हिंसा से हुई हो. इस श्राद्ध से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और परिवार से अकाल मृत्यु का भय कम होता है. आइए जानते हैं पितरों को प्रसन्न करने की विधि और कुतुप मुहूर्त.

पितृ पक्ष की सप्तमी तिथि का श्राद्ध आज, जानें  पितरों को प्रसन्न करने की विधि
Saptami Shraddha 2025 Pitru Paksha In Hindi: आज आश्विन मास की सप्तमी तिथि का श्राद्ध है और आज शनिवार का दिन भी है. पितृ पक्ष (श्राद्ध पक्ष) में हर दिन किसी खास तिथि पर विशेष श्राद्ध किया जाता है. सप्तमी तिथि को श्राद्ध करने का महत्व बहुत खास माना गया है. इसे घात सप्तमी भी कहा जाता है. पितृ पक्ष की सप्तमी तिथि को उन लोगों का श्राद्ध किया जाएगा, जिन लोगों का देहांत सप्तमी तिथि को हुआ हो. मान्यता है कि इस दिन किया गया श्राद्ध पितरों को तृप्ति देने के साथ-साथ परिवार में सुख-समृद्धि लाता है. पितृ पक्ष में कुतुप काल को श्राद्ध व तर्पण करने का सबसे अच्छा मुहूर्त माना जाता है, इस मुहूर्त का संबंध सीधे पितरों से माना जाता है. आइए जानते हैं सप्तमी तिथि का श्राद्ध करने के विधि और मुहूर्त…

सप्तमी श्राद्ध अनुष्ठान तिथि 13 सितंबर, दिन शनिवार
सप्तमी तिथि प्रारंभ: 13 सितंबर, सुबह 7 बजकर 23 मिनट से
सप्तमी तिथि समापन: 14 सितंबर, सुबह 5 बजकर 4 मिनट तक

कुतुप काल का मुहूर्त
कुतुप मुहूर्त: आज दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक
रोहिणी मुहूर्त: आज दोपहर 12 बजकर 59 मिनट से 1 बजकर 48 मिनट तक
अपराह्न काल: आज दोपहर 1 बजकर 48 मिनट से 4 बजकर 15 मिनट तक

सप्तमी तिथि को किन लोगों का श्राद्ध होता है?
जिन लोगों की मृत्यु सप्तमी तिथि (सातवीं तिथि) को हुई हो, उनका श्राद्ध इसी दिन किया जाता है. विशेष रूप से यह श्राद्ध अल्पायु (कम उम्र में) निधन हुए पुरुषों और अविवाहित व्यक्तियों के लिए होता है. मान्यता है कि इस दिन किया गया श्राद्ध पितरों को तृप्ति देने के साथ-साथ परिवार में सुख-समृद्धि लाता है, इसे घात सप्तमी भी कहा जाता है. इस दिन किया गया श्राद्ध ऐसे पितरों की आत्मा को शांति देता है, जो असमय या अप्राकृतिक मृत्यु से गए हों.

सप्तमी तिथि को किन लोगों का श्राद्ध होता है
जिनकी मृत्यु अकस्मात दुर्घटना (जल, आग, वाहन, गिरना आदि) से हुई हो.
हिंसा या हत्या से मारे गए लोग.
विष या जहर से प्राण गंवाने वाले.
गर्भपात या प्रसव के समय जिनकी मृत्यु हो गई हो.
कम उम्र (अकाल मृत्यु) में मृत्यु को प्राप्त हुए लोग.

सप्तमी तिथि का श्राद्ध कैसे करें
आज सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. अपने पितरों का नाम लेकर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके संकल्प लें कि आप आज सप्तमी तिथि का श्राद्ध कर रहे हैं. पवित्र स्थान पर कुशा (दूब घास) बिछाएं. पिंडदान के लिए तिल, चावल और जल से अर्पण करें. चावल, जौ का आटा, तिल और शहद मिलाकर पिंड बनाएं. तिल मिश्रित जल अर्पित करते हुए ॐ पितृभ्यः स्वधा मंत्र का जाप करें. अब दोपहर के समय किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं और दक्षिणा दें. गाय, कुत्ते, कौए और जरूरतमंद को भोजन खिलाना भी श्राद्ध का ही हिस्सा माना गया है. अंत में पितरों से आशीर्वाद की प्रार्थना करें कि वे सदैव परिवार पर कृपा बनाए रखें.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पितृ पक्ष की सप्तमी तिथि का श्राद्ध आज, जानें पितरों को प्रसन्न करने की विधि


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/pitru-paksha-7th-day-whose-shraddh-should-be-performed-on-pitru-paksha-7th-day-ws-kl-9614991.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version