Home Astrology premanand ji maharaj prediction about future kaliyug maharaj ne btaya kaise hoga...

premanand ji maharaj prediction about future kaliyug maharaj ne btaya kaise hoga kalyug।’एक समय ऐसा आएगा जब धरती पर भूख, प्यास और दुख का राज होगा’, प्रेमानंद जी महाराज के ये किस घटना का संकेत?

0


Last Updated:

प्रेमानंद जी महाराज ने अपने हालिया वीडियो में कलियुग और महाप्रलय की तस्वीर पेश की. उन्होंने बताया कि कलियुग में पाप बढ़ेगा, अच्छाई कम होगी और अंत में भगवान कल्कि अधर्म का अंत करेंगे.

'एक समय ऐसा आएगा जब धरती पर भूख, प्यास और दुख का राज होगा', किस घटना का संकेत?

प्रेमानंद महाराज की बड़ी भविष्यवाणी

हाइलाइट्स

  • कलियुग में पाप बढ़ेगा, अच्छाई कम होगी.
  • धरती पर भूख, प्यास और दुख का राज होगा.
  • भगवान कल्कि अधर्म का अंत करेंगे.

Premanand Ji Maharaj : आज के समय में जब दुनिया तेजी से बदल रही है, तब कुछ संतों की बातें लोगों को अंदर तक झकझोर देती हैं. प्रेमानंद जी महाराज भी ऐसे ही एक संत हैं, जो अपने प्रवचनों में आने वाले समय के बारे में गहरी बातें करते हैं. हाल ही में उनके एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा, जिसमें उन्होंने कलियुग और महाप्रलय की तस्वीर सामने रखी. ये बात हर किसी को अपने जीवन में समझनी चाहिए.

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में रहते हैं और देश विदेश से लोग उनके प्रवचन सुनने आते हैं. उन्होंने अपने हालिया वीडियो में बताया कि कलियुग में इंसानों का स्वभाव, रिश्ते और समाज किस तरह बदल जाएगा. उनके मुताबिक, कलियुग की कुल अवधि 4 लाख 32 हजार साल की है, जिसमें धीरे धीरे पाप बढ़ेगा और अच्छाई कम होती जाएगी.

उन्होंने बताया कि कलियुग का असर लोगों के सोचने और जीने के तरीके पर साफ दिखाई देगा. लोग सच्चाई से दूर होंगे, झूठ और धोखा आम बात बन जाएगी. लोग धर्म को छोड़कर लालच और स्वार्थ की ओर बढ़ेंगे. पहले जहां साधु संतों का सम्मान होता था, वहीं कलियुग में पाखंडी लोग धर्म का रूप लेकर लोगों को भ्रमित करेंगे.

प्रेमानंद जी कहते हैं कि कलियुग के अंत में एक समय ऐसा आएगा जब धरती पर भूख, प्यास और दुख का राज होगा. सूखा पड़ेगा, अन्न की कमी होगी, और लोग खाने के लिए एक दूसरे से लड़ने लगेंगे. रिश्तों में भरोसा नहीं बचेगा. स्त्री और पुरुष दोनों अपने आचरण से मर्यादा को पीछे छोड़ देंगे. बच्चे अपने माता पिता की बात नहीं मानेंगे और समाज में अशांति फैल जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि कलियुग के अंत में जब पाप अपने चरम पर होगा, तब भगवान कल्कि के रूप में धरती पर आएंगे और अधर्म का अंत करेंगे. तभी महाप्रलय होगा, यानी सब कुछ नष्ट हो जाएगा और एक नई शुरुआत होगी.

प्रेमानंद जी महाराज ने लोगों से कहा कि अभी समय है, भगवान का नाम लेना शुरू कर दीजिए. भजन और सच्चे रास्ते पर चलना ही कलियुग के बुरे असर से बचने का सबसे आसान तरीका है. उन्होंने यह भी कहा कि जो इंसान एक बार भी दिल से भगवान का नाम लेता है, उसे इस युग की बुराइयों से राहत मिल सकती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

homedharm

‘एक समय ऐसा आएगा जब धरती पर भूख, प्यास और दुख का राज होगा’, किस घटना का संकेत?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/premanand-ji-maharaj-prediction-about-future-kaliyug-maharaj-ne-btaya-kaise-hoga-kalyug-ws-kl-9190997.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version