Last Updated:
Radha Rani Ke Naam Ki List : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने राधा रानी के 32 नाम के जप के कई लाभ बताए हैं. राधाजी के 32 नाम का स्मरण करने से जीवन में सुख-शांति, प्रेम और सम्मान की प्राप्ति होती है औ…और पढ़ें

राधा रानी के 32 पवित्र नाम (32 Name Of Radha Kishori)
शास्त्रों और संतों की वाणी में राधारानी को 32 विशेष नामों से पुकारा गया है. ये नाम राधा अष्टमी और अन्य पावन अवसरों पर जपने से भक्ति, सौभाग्य, धन-समृद्धि और कृष्ण-कृपा की प्राप्ति कराते हैं.
1- राधा
2- वृषभानुनन्दिनी
3- वृषभानुसुता
4- वृषभानुकुमारी
5- वृषभानुपुत्री
6- कृपा-मूर्ति
7- कृपामयी
8- कृष्णप्रिय
9- कृष्णवल्लभा
10- कृष्णवामा
11- कृष्णसमन्विता
12- कृष्णेश्वरी
13- कृष्णसखा
14- माधवी
15- माधवानन्दप्रदा
16- माधवेश्वरी
17- माधवरमणा
18- माधवाराधिता
19- माधववल्लभा
20- गोपिका
21- गोपीवल्लभा
22- वृन्दावनेश्वरी
23- वृन्दारकवन्दिता
24- वृन्दावनवासिनी
25- वृन्दावनललिता
26- रसिकेश्वरी
27- रसप्रदा
28- रसिकप्रिय
29- रासेश्वरी
30- रासमण्डलमध्यस्था
31- रासक्रीडाप्रियंवदा
32- सर्वमंगलदायिनी
दिव्य नामों के जप के लाभ
तुलसी की माला से हर रोज सुबह-शाम इन 32 नामों का 108 बार जप करना चाहिए. साथ ही राधा अष्टमी, जन्माष्टमी जैसे मौके पर इन नाम का जप करने से भक्ति और कृष्ण-प्रेम की सहज प्राप्ति होती है और धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही साधक के जीवन में आध्यात्मिक शांति और संतोष होता है. राधा रानी के 32 नामों का जप करने से साधक के जीवन में भक्ति, प्रेम, सौभाग्य और श्रीकृष्ण की कृपा सहज प्राप्त होती है. प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि राधा रानी के 32 नाम साधक के जीवन में भक्ति, सौभाग्य, समृद्धि, शांति और कृष्ण-कृपा का मार्ग खोलते हैं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/premanand-maharaj-quotes-32-names-of-shri-radha-kishori-ladli-ji-on-radhashtami-ws-kl-9569663.html