Home Astrology premanand maharaj quotes 32 names of shri radha kishori ladli ji on...

premanand maharaj quotes 32 names of shri radha kishori ladli ji on Radhashtami | प्रेमानंद महाराज से जानें राधा रानी के 32 नाम के लाभ, किसी भी मंत्र से ऊपर हैं ये दिव्य नाम, जप से हर इच्छा होती है पूरी

0


Last Updated:

Radha Rani Ke Naam Ki List : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने राधा रानी के 32 नाम के जप के कई लाभ बताए हैं. राधाजी के 32 नाम का स्मरण करने से जीवन में सुख-शांति, प्रेम और सम्मान की प्राप्ति होती है औ…और पढ़ें

प्रेमानंद महाराज से जानें राधा रानी के 32 नाम के लाभ, हर इच्छा होती है पूरी
32 Names Of Radha Kishori : राधा अष्टमी और अन्य पावन अवसरों पर राधा रानी के 32 नाम का जप विशेष फलदायी माना गया है. संत-परंपरा और विशेषकर प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि राधा रानी के इन नामों का जप साधक के जीवन में भक्ति, सौभाग्य और कृपा को आकर्षित करता है. राधा रानी के ये दिव्य नाम किसी भी मंत्र या स्तुति से उपर है और जल्द ही फल देते हैं. इन नामों का स्मरण हृदय में शुद्ध माधुर्य रस को प्रकट करता है और कृष्ण-भक्ति में मन को स्थिर करता है. राधा लक्ष्मी स्वरूपा हैं और उनके 32 नामों का पाठ करने से घर में ऐश्वर्य, धन और सुख-समृद्धि आती है. यहां पढ़ें राधा रानी के 32 नाम के जप का लाभ…

राधा रानी के 32 पवित्र नाम (32 Name Of Radha Kishori)

शास्त्रों और संतों की वाणी में राधारानी को 32 विशेष नामों से पुकारा गया है. ये नाम राधा अष्टमी और अन्य पावन अवसरों पर जपने से भक्ति, सौभाग्य, धन-समृद्धि और कृष्ण-कृपा की प्राप्ति कराते हैं.
1- राधा
2- वृषभानुनन्दिनी
3- वृषभानुसुता
4- वृषभानुकुमारी
5- वृषभानुपुत्री
6- कृपा-मूर्ति
7- कृपामयी
8- कृष्णप्रिय
9- कृष्णवल्लभा
10- कृष्णवामा
11- कृष्णसमन्विता
12- कृष्णेश्वरी
13- कृष्णसखा
14- माधवी
15- माधवानन्दप्रदा
16- माधवेश्वरी
17- माधवरमणा
18- माधवाराधिता
19- माधववल्लभा
20- गोपिका
21- गोपीवल्लभा
22- वृन्दावनेश्वरी
23- वृन्दारकवन्दिता
24- वृन्दावनवासिनी
25- वृन्दावनललिता
26- रसिकेश्वरी
27- रसप्रदा
28- रसिकप्रिय
29- रासेश्वरी
30- रासमण्डलमध्यस्था
31- रासक्रीडाप्रियंवदा
32- सर्वमंगलदायिनी

दिव्य नामों के जप के लाभ
तुलसी की माला से हर रोज सुबह-शाम इन 32 नामों का 108 बार जप करना चाहिए. साथ ही राधा अष्टमी, जन्माष्टमी जैसे मौके पर इन नाम का जप करने से भक्ति और कृष्ण-प्रेम की सहज प्राप्ति होती है और धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही साधक के जीवन में आध्यात्मिक शांति और संतोष होता है. राधा रानी के 32 नामों का जप करने से साधक के जीवन में भक्ति, प्रेम, सौभाग्य और श्रीकृष्ण की कृपा सहज प्राप्त होती है. प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि राधा रानी के 32 नाम साधक के जीवन में भक्ति, सौभाग्य, समृद्धि, शांति और कृष्ण-कृपा का मार्ग खोलते हैं.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

प्रेमानंद महाराज से जानें राधा रानी के 32 नाम के लाभ, हर इच्छा होती है पूरी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/premanand-maharaj-quotes-32-names-of-shri-radha-kishori-ladli-ji-on-radhashtami-ws-kl-9569663.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version