Home Astrology Dussehra 2025 Wishes: रावण जला, अहंकार जला…दशहरा पर अपनों को भेजें ये...

Dussehra 2025 Wishes: रावण जला, अहंकार जला…दशहरा पर अपनों को भेजें ये टॉप 10 बधाई संदेश

0


Last Updated:

Dussehra 2025 Wishes: आज 1 अक्टूबर को महानवमी मनाई जा रही है. इस दिन दुर्गा मां के 9वें स्वरूप माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. कल 2 अक्टूबर को विजयादशमी या दशहरा का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. देशभर में बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है दशहरा. श्री राम जी ने अधर्मी, अत्याचारी रावण का वध कर लंका पर जीत प्राप्त की थी. इसी खुशी के मौके पर दशहरे की शाम रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ का पुतला जलाया जाता है. लोग खुशियां मनाकर एक-दूसरे को विजयादशमी की बधाई देते हैं. आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को दशहरे पर शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां डालें टॉप 10 बधाई संदेश पर एक नजर…

जो इंसान अपने अंदर के रावण को खुद आग लगाएगा, सच जानिए सही मायने में वही दशहरा मनाएगा. बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने का यह दिन बार-बार ऐसे ही आए. आप सभी को दशहरे की ढेरों बधाइयां!

आपको अपने डर पर विजय पाने की शक्ति और नई शुरुआत का सामना करने के साहस से भरे दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं. आपको और आपके परिवार को दशहरा की हार्दिक बधाई!

विजयादशमी के इस पावन दिन पर आपकी सभी चिंताएं और परेशानियां हो जाएं दूर. सब दुख-दर्द, कष्ट रावण के पुतले की तरह जलकर भस्म हो जाएं. यही प्रार्थना है मेरी, दशहरा की आपको ढेरों शुभकामनाएं!

इस बार की दशहरा पर, मेरे भाई बस तू काम कर इतना, बैठा है जो मन में तेरे, उस रावण का सर्वनाश कर. दशहरा की ढेरों शुभकामनाएं!

सत्य और धर्म का प्रकाश आपको सफलता के पथ पर अग्रसर करे. दशहरा की बहुत-बहुत बधाई आप सभी को! ऐसे ही सदा मुस्कुराते और खुशियां मनाते रहें.

बुराई पर अच्छाई की जीत आपको अपने भीतर के राक्षसों पर विजय पाने के लिए प्रेरित करे. दशहरा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय. आप सभी को दशहरा की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

भगवान राम ने जैसे जीती थी लंका, उसी तरह आप भी जीत लें पूरी दुनिया. इस बार दशहरे पर आपको मिल जाए, जीवन की सारी खुशियां. दशहरा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

रावण जला, अहंकार जला, बुराई का हर निशान जला, हर दिन मनाओ दशहरा जैसा उत्सव, जीवन को खुश रहने का नया अवसर मिला. Happy Dussehra 2025

खुशियों का मौसम आया है, भगवान राम का दरबार सजा है.दशहरा का यह पावन पर्व, जीवन में खुशहाली लाया है. हैप्पी दशहरा 2025

हो विजय सत्य की सदैव यही है रीत, राक्षस पर पुण्य की हो असीमित प्रीत, अपने अंदर की हर नकारात्मकता को जलाओ, आज विजयदशमी मनाओ और हर तरफ खुशियां फैलाओ. हैप्पी दशहरा 2025

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Dussehra Wishes: रावण जला, अहंकार जला, दशहरा पर अपनों को भेजें ये टॉप 10 संदेश


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/happy-dussehra-2025-wishes-hardik-shubhkamnaye-quotes-messages-images-to-share-your-relatives-and-friends-in-hindi-9685811.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version