Home Dharma September Festival List: जितिया, पितृपक्ष, महालया.. सितंबर में पड़ रहे ये पर्व,...

September Festival List: जितिया, पितृपक्ष, महालया.. सितंबर में पड़ रहे ये पर्व, जानें चंद्र-सूर्य ग्राहण की तिथि

0


Last Updated:

September Festival List: सितंबर माह हिंदू धर्म के पर्वों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इसमें जितिया, पितृपक्ष, एकादशी, ओणम, अनंत चतुर्दशी, चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण, विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्रि और दुर्गाअष्टमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार होने वाले हैं. देवघर के ज्योतिषी नंद किशोर मुद्गल ने इन पर्वों की तिथि बताई है.

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सितंबर का महीना साल का 9वां महीना होता है. अगस्त महीना समाप्त होकर अब सितंबर शुरू होने वाला है. वैसे हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह महीना भाद्रपद और आश्विन का होता है.

सितंबर का महीना आध्यात्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही खास होता है. बड़े-बड़े पर्व त्यौहार, व्रत इस माह में पड़ते हैं. इसी महीने मे पितृपक्ष की भी शुरुआत होने वाली है, जो पूरे 15 दिनों तक चलेगा.

वहीं, देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने बताया कि सितंबर का महीना ग्रह नक्षत्र के नजरिए से भी खास रहने वाला है. क्योंकि इसी महीने में दो-दो ग्रहण लगने जा रहा है. पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने वाला है और अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण. चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत में भी पड़ने वाला है.

हम आपको सितंबर महीने में पड़ने वाले पर्व त्यौहार की तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं. पितृपक्ष से लेकर, एकादशी, पूर्णिमा, प्रदोष, ग्रहण, जितिया, करमा, नवरात्र की शुरुआत किस तिथि में होने जा रही है, आइये जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से…

सितंबर में सबसे पहला पर्व एकादशी है. इसका व्रत 3 सितंबर को रखा जाएगा. इसे परिवर्तनी एकादशी भी कहते हैं. 04 सितंबर को वामन जयंती, 05 सितंबर को भाद्रपद पर महीने का अंतिम प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इसके साथ ही इस दिन ओणम पर्व भी मनाया जाएगा. जो भारत में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है.

06 सितंबर को अनंत चतुर्दशी. जिस दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना कर अनंत धागा बांधने से सभी कष्ट से मुक्ति मिलती है. साथ ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. 07 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा, साल का अंतिम चंद्र ग्रहण. वहीं, 08 सितंबर से पितृपक्ष प्रारम्भ, 10 सितम्बर को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा.

14 सितंबर को जितिया का व्रत रखा जाएगा. 17 सितंबर को आश्विन माह की एकादशी और विश्वकर्मा पूजा. 18 सितम्बर को गुरु पुष्य योग का व्रत रखा जाएगा. 19 सितम्बर मासिक शिवरात्री प्रदोष व्रत और 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या और सूर्य ग्रहण पड़ेगा.

22 सितंबर से शारदीय नवरात्री की शुरुआत हो रही है. 23 सितंबर को सिंघारा दूज, 25 सितंबर विनायक चतुर्थी, 26 सितंबर को ललिता पंचमी और 30 सितंबर को दुर्गाअष्टमी का व्रत होगा.

homedharm

जितिया, पितृपक्ष, महालया.. सितंबर में पड़ रहे ये पर्व, चंद्र-सूर्य ग्राहण भी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version