Last Updated:
Radha Ashtami Vrat 2025: 31 अगस्त दिन रविवार को राधा अष्टमी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. श्रीकृष्ण प्यारी राधा रानी का प्राकट्य कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक 15 दिन बाद हुआ था. अगर आप पहली बार राधा अष्टमी का व्रत कर रहे…और पढ़ें


राधा अष्टमी का महत्व
राधा अष्टमी पूजन समय – 11 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.

पहली बार राधा अष्टमी व्रत रख रहे हैं तो ध्यान रखने योग्य बातें
प्रातः स्नान कर स्वच्छ पीले या लाल वस्त्र धारण करें, व्रत का संकल्प लें कि मैं राधा अष्टमी का व्रत भक्ति-भाव से पूर्ण करूंगा/करूंगी. दिनभर व्रत रखें, केवल फलाहार या जल ग्रहण करें. दोपहर/संध्या के समय कथा या भजन करें. सायंकाल आरती करके व्रत का समापन करें. व्रत में क्रोध, असत्य, अपशब्द और नकारात्मक भाव से बचें. व्रत को केवल शरीर का तप न मानें, इसे मन की शुद्धि और भक्ति का साधन बनाएं. व्रत के दिन दान-पुण्य अवश्य करें (फल, अनाज, वस्त्र). राधा अष्टमी के व्रत में नमक का सेवन करने से बचें.
राधा अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के युगल स्वरूप का पूजन करें. राधा रानी को मालपुए, मिठाई, रबड़ी, केसर युक्त खीर और फलों का भोग लगाएं. राधा रानी को भोग लगाते समय ‘त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।’ मंत्र का अवश्य जप करें.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/radha-ashtami-2025-vrat-niyam-in-hindi-for-first-timers-know-radha-ashtami-pujan-muhurat-ws-kl-9567332.html