Rahu Transit In 2026: नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है और ज्योतिषियों का कहना है कि साल 2026 में कई बड़े ग्रहों के गोचर होंगे लेकिन सभी ग्रहों में सबसे प्रमुख गोचर राहु का होने वाला है. साल 2026 में राहु एक बार नहीं बल्कि दो बार राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सबसे पहले राहु साल 2026 में 2 अगस्त को कुंभ राशि में रहते हुए घनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे, इसके बाद दिसंबर 2026 में कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. राहु का साल 2026 में डबल गोचर 5 राशियों के लिए लाभदायक रहने वाला है. इन राशियों के जातक जो भ्रम की स्थिति या कमजोर अवस्था में थे, वे मजबूत होंगे. साथ ही धन की वजह से जो भी कार्य अटके हुए थे, वे राहु के गोचर के प्रभाव से पूरे हो जाएंगे. आइए जानते हैं साल 2026 में राहु का गोचर किन राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है…
राहु गोचर 2026 का मिथुन राशि पर प्रभाव
साल 2026 में राहु का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. मिथुन राशि वालों को साल 2026 में तरक्की के कई मौके मिलेगें और राहु की वजह से धार्मिक कार्यों में मन भी लगेगा. लंबे समय से रुके हुए करियर के लक्ष्य पूरे हो सकते हैं और जो लोग स्टार्टअप या नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. विदेश से जुड़े काम, ऑनलाइन कमाई और तकनीक के क्षेत्र में भी लाभ की संभावना है. इस राशि के जो जातक लंबे समय से रोजागर की तलाश कर रहे हैं, उनको साल 2026 में शुभ परिणाम मिल सकते हैं. इस दौरान व्यापार में वृद्धि और व्यापार से जुड़ी यात्राओं में इजाफा हो सकता है. राहु गोचर 2026 आपकी सामाजिक लोकप्रियता को बढ़ा सकता है और आपकी सार्वजनिक छवि में सुधार ला सकता है.
राहु गोचर 2026 का सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशि वालों के लिए साल 2026 में राहु आपके चंद्र राशि से छठे भाव में गोचर करने वाले हैं. इस दौरान सिंह राशि वालों के शत्रु या विरोधियों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, वे आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. बल्कि आप उन पर हावी रहेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरेंगे. अगर आपके ऊपर कोई कोर्ट केस या कानूनी मामला लंबित है, तो इसमें सफलता मिलने की संभावना है. आपके दुश्मन आपकी ताकत और आत्मविश्वास से डरेंगे. साल 2026 में सिंह राशि वालों की प्रोफेशनल लाइफ में स्थिति और भी मजबूत और स्थिर होगी. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर बड़ी सफलता के रास्ते खोलेगा.
राहु गोचर 2026 का तुला राशि पर प्रभाव
साल 2026 शुक्र ग्रह की राशि तुला वालों के लिए शानदार रहने वाला है. तुला राशि वालों को राहु के गोचर के प्रभाव से धन संबंधित समस्याएं दूर होंगी और बिजनेस में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा. साल 2026 में तुला राशि वालों को निवेश और बचत से अच्छा रिटर्न मिल सकता है और जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्हें अच्छे मौके मिल सकते हैं. नए साल में परिवार में चल रहे मतभेद कम हो सकते हैं और छात्र या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोग इस समय को अपने लिए फायदेमंद मान सकते हैं. छात्रों के लिए, खासकर जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, यह राहु गोचर 2026 उल्लेखनीय सफलता दिला सकता है. यह समय पुराने कर्ज चुकाने के लिए भी अनुकूल रहेगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी सुधर सकती हैं.
राहु गोचर 2026 का धनु राशि पर प्रभाव
साल 2026 में राहु का गोचर धनु राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. धनु राशि वालों की राहु के शुभ प्रभाव की वजह से हिम्मत और दृढ़ता बढ़ेगी, जिससे आप अपने कार्यों को अधिक कुशलता और प्रभावी ढंग से पूरा कर पाएंगे. आर्थिक रूप से भी साल 2026 धनु राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा, नए साल में आपकी आय में वृद्धि होगी और कमाई के नए स्रोत खुल सकते हैं. हालांकि साल के मध्य में अचानक कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन वे जितनी जल्दी आएंगी, उतनी ही जल्दी चली भी जाएंगी. इसलिए चुनौतियों का डटकर सामना करें और आत्मविश्वास बनाए रखें. धनु राशि वाले अगर किसी कानूनी मामले में फंसे हुए हैं तो साल 2026 में आपको राहत मिलेगी.
राहु गोचर 2026 का कुंभ राशि पर प्रभाव
कुंभ राशि वालों के लिए राहु का साल 2026 में गोचर मेहनत को सार्थक परिणाम में बदलने वाला रहेगा. कुंभ राशि वालों के लंबे समय से चले आ रहे लक्ष्य अब आकार नए साल में पूरे सकते हैं और व्यापार या करियर की योजनाएं उम्मीद से बेहतर परिणाम दे सकती हैं. रियल एस्टेट में लाभ और परिवार में सामंजस्य भी संभव है. आप में चालाकी या गणनात्मक रणनीतियों में रुचि बढ़ सकती है और आप ऐसे कामों में सक्रिय रूप से शामिल हो सकते हैं. पढ़ाई के मामले में, छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा क्योंकि उनकी बुद्धि तेज होगी और वे चीजों को जल्दी समझ पाएंगे. लव लाइफ के लिए राहु का यह गोचर 2026 काफी अनुकूल रहने वाला है. आप अपने पार्टनर के साथ संबंध मजबूत करेंगे और उन्हें खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे. आपकी आय में भी वृद्धि होने की संभावना है और इस दौरान नौकरी या पद में अचानक बदलाव भी हो सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/rahu-gochar-2026-lucky-zodiac-signs-rahu-transit-in-capricorn-2026-big-opportunities-for-singh-tula-kumbh-and-these-five-zodiac-signs-ws-kl-9979016.html







