Last Updated:
Ram Mandir Dhwaja Rohan Ceremony 2025: 25 नवंबर को विवाह पंचमी का कार्यक्रम किया जाएगा और इस शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा. यहां पीएम मोदी अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे और सभी भक्त आशीर्वाद लेंगे. इस खास मौके पर मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन से लेकर कई खास लोगों को बुलाया जा रहा है.
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 25 नवंबर दिन मंगलवार को है. शास्त्रों के अनुसार, त्रेतायुग में इसी तिथि पर भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. अयोध्या में विवाह पंचमी के मौके पर राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल समेत कई वीवीआईपी लोग शामिल होंगे. विवाह पंचमी पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के तहत शुभ मुहूर्त में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्म ध्वज धीरे धीरे 190 फुट ऊंचाई पर ले जाएंगे, इसके बाद दंड पर स्थापित किया जाएगा. फिर पीएम मोदी राम मंदिर का ध्वजारोहण करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि 24 नवंबर की रात से राम लला के दर्शन बंद हो जाएंगे और 25 नवंबर को यानी विवाह पंचमी के दिन आम जन के लिए दर्शन बंद रहेंगे. 25 नवंबर दिन मंगलवार को अयोध्या में भगवान राम के विवाह का पारंपरिक पवित्र दिन है. इस दिन, राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर में करीब 12 बजे होगी और फिर ध्वजारोहण किया जाएगा. कार्यक्रम दोपहर लगभग दो बजे संपन्न होगा.
राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुरुआत 20 नवंबर से 501 महिलाओं की कलश यात्रा से हो जाएगा. कलश यात्रा के लिए कलश में सरयू नदी से जल भरकर वैदिक पूजन के साथ शुरू होगा और राम जन्मभूमि मंदिर पर समाप्त हो जाएगी. वहीं 190 फुट की ऊंचाई पर ध्वज को लेकर जाकर लगाने की टेस्टिंग का भी काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि ध्वज काफी मजबूत कपड़े के बन रहे हैं, जिसे कई साल तक बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को लेकर चंपत राय ने बताया कि इस बार सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश के बंधु-बांधवों को बुलाया गया है. कुल छह हजार लोग आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें अयोध्या जनपद से ही तीन हजार लोगों की संख्या हैं. अयोध्या के सभी संत कार्यक्रम में आएंगे, जिनमें जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के संत भी होंगे. अनुमान है कि लगभग एक हजार संत-महात्मा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. बाकी संपूर्ण पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को आमंत्रित किया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने बताया कि खासतौर पर वनवासी क्षेत्रों में रहने वाले संत समाज को बुलाया गया है. हमारी दृष्टि इस बार उस समाज पर है, जो सुदूर जंगलों, वनवासी क्षेत्रों, पर्वतों और समुद्र किनारे के गांवों में निवास करता है. उत्तर में समुद्र नहीं है, लेकिन गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियां हैं. उनके किनारे जीवन यापन करने वाले समाज में से लोगों का चयन किया गया है.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री समेत सभी प्रमुख व्यक्तियों के अयोध्या जिले से दोपहर लगभग 2 बजे या उससे थोड़ा पहले प्रस्थान करने की संभावना है. प्रशासन और हम सभी इस उत्सव के महत्व और इसके व्यस्त कार्यक्रम से अवगत हैं. इससे जनता को कोई असुविधा नहीं होगी. यह हमारी समारोह संबंधी तैयारियों का हिस्सा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/ram-mandir-dhwaja-rohan-ceremony-2025-pm-modi-will-hoist-saffron-flag-at-ayodhya-ram-mandir-on-vivah-panchami-25-november-ws-kl-9855819.html
