Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Tula Rashifal: आचार्य बंशीधर झा ने कहा कि तुला राशि के जातक का राशिफल आज का दिन तुला राशि वाले जातक का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. परंतु सजग रहने की जरूरत है. वही दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.
आज आलस आपका बनेगा शत्रु, ऐसे करें पूरा दिन बेहतर
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज दिनांक 31 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार तुला राशि के जातक का राशिफल आज का दिन तुला राशि वाले जातक का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. परंतु सजग रहने की जरूरत है.दिनचर्या को पूर्व की भांति रखिए नहीं तो अन्यथा सर्दी जुकाम और शारीरिक पीड़ा पड़ेगी. वहीं पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को आलस परेशान करेगा.
आज पढ़ने वाला छात्रों का लग्नशीलता को बढ़ेगी और पानी का अधिक सेवन करना अधिक लाभदायक होगा पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. वही दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा वही सुख सुविधा वृद्धि होगा. वही प्रेम प्रसंग करने वाले जातक का आज का दिन थोड़ा सा तनाव कारक हो सकता है और अनावश्यक मनमुटाव की संभावना बन रही है. रोजगार के आज नए अवसर प्राप्त होंगे रुके हुए कार्य स्वत बनेंगे. आज तुला राशि के जातक का रुका हुआ पैसा स्वतः वापस आएगा.आज आपके अपने माता का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है इसलिए आज माता का सेहत का ख्याल रखे. वही बुजुर्गों का ध्यान रखना अति आवश्यक है.
आज के दिन करें ये काम, बीतेगा बेहतर दिन
वही आज तुला राशि के जातक को आज के दिन हनुमान चालीसा और शनि चालीसा का पाठ अवश्य करें. वही आज माता दुर्गा का आराधना करें. आज रात में सोते समय गर्म दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर सेवन करें. श्रृंगार का सामान आज के दिन अगर आप दान करेंगे तो पूरा दिन बेहतर बीतेगा.
January 31, 2025, 06:51 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-3-local18-8997329.html