Saturday, September 27, 2025
29 C
Surat

Ravan Worshipped on Dussehra: रावण दहन नहीं… देश में इन 10 जगहों पर होती है लंकापति की पूजा, कहीं ससुराल तो कहीं उनके वंशज


Last Updated:

Ravan Worshipped on Dussehra: दशहरा पर देश के बिसरख, बड़ागांव, कानपुर, उज्जैन, मंदसौर, बैजनाथ, अमरावती, जोधपुर, काकिनाड, कोलार और मंडया में रावण दहन नहीं बल्कि उसकी पूजा होती है.

रावण दहन नहीं... देश में इन 10 जगहों पर होती है लंकापति की पूजा, जानिए खास वजहदेश में इन जगहों पर रावण दहन नहीं, बल्कि होती है पूजा. (AI)

Ravan Worshipped on Dussehra: देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत के तौर पर मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष यह आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार दशहरा 02 अक्तूबर 2025 दिन गुरुवार को है. बता दें कि, दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसलिए जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण का पुतला जलाया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि, भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां रावण दहन नहीं किया जाता है. इन जगहों पर रावण की पूजा की जाती है. अब सवाल है कि देश में कहां-कहां रावण नहीं जलाया जाता है? कुछ जगहों पर क्यों नहीं होता रावण दहन? दशहरा पर कहां-कहां होती है रावण की पूजा? आइए टीओआई की रिपोर्ट अनुसार इन मंदिरों के बारे में-

देश में इन जगहों पर नहीं होता है रावण दहन

बिसरख (उत्तर प्रदेश): धर्म ग्रंथों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर का बिसरख गांव रावण का ननिहाल माना जाता है. यहां लंकापति का मंदिर भी है और दशहरे पर पूजा की जाती है. इसलिए यहां लंका दहन नहीं किया जाता है.

बागपत (उत्तर प्रदेश): यूपी का एक और जगह जहां रावण दहन नहीं होता है. इसका नाम बड़ागांव है, जोकि बागपत जिले में है. यहां के लोग लंकापति को पूर्वज मानते हैं इसलिए दशहरे पर पूजा करते हैं. कहते हैं कि, यहां रावण ने तप कर मां मनसा देवी की प्रतिमा स्थापित की थी.

कानपुर (उत्तर प्रदेश): कानपुर में एक दशानन मंदिर है. यह 100 साल से भी ज़्यादा पुराना दशानन मंदिर साल में सिर्फ़ एक बार दशहरे पर खुलता है. जहां कई भक्त रावण की पूजा करते हैं. अभिलेखों के अनुसार, इसका निर्माण राजा गुरु प्रसाद शुक्ल ने 1890 में करवाया था.

उज्जैन (मध्यप्रदेश): उज्जैन जिले के चिखली गांव में भी रावण की पूजा होती है. यहां के लोगों खौफ में हैं कि, अगर रावण की पूजा न करें तो गांव जलकर राख हो जाएगा. इस डर और आस्था की वजह से ही यहां दशहरे पर पूजा होती है.

मंदसौर (मध्यप्रदेश): मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी रावण दहन नहीं किया जाता है. कहा जाता है कि, मंदसौर का पुराना नाम दशपुर था. यह रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका था. इसी वजह से यहां के लोग रावण को ‘दामाद’ मानकर उसका दहन न करके पूजा करते हैं.

बैजनाथ (हिमाचल): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में भी रावण पूजा जाता है. मान्यता है कि रावण ने यहां शिव की कठोर तपस्या की थी. लोगों का विश्वास है कि रावण दहन करने पर मृत्यु का खतरा हो सकता है.

अमरावती (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के अमरावती जिले के गढ़चिरौली में आदिवासी समुदाय भी रावण की पूजा करते हैं. बता दें कि, यह समुदाय रावण और उसके पुत्र को अपना देवता मानते हैं. इसलिए, यहां दशहरे पर रावण दहन नहीं होता है.

जोधपुर (राजस्थान): जोधपुर में एक समाज के लोग रावण की पूजा करते हैं. यहां रावण का मंदिर भी है. इसलिए यह समाज खुद को रावण का वंशज मानता है और दशहरे पर रावण दहन की बजाय उसकी आराधना करता है.

काकिनाड (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के काकिनाड में भी रावण का एक मंदिर है. इस मंदिर में वहां के लोग पूजा करते हैं. यहां लोग राम की महिमा मानते हैं, पर रावण को शक्ति सम्राट मानकर पूजा करते हैं.

कर्नाटक: कर्नाटक के कोलार और मंडया जिले के मालवली में भी रावण की पूजा होती है. यहां भी एक मंदिर बना हुआ है. यहां लोग उसे भगवान शिव का परम भक्त मानते हैं और दशहरे पर पूजा करते हैं.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

रावण दहन नहीं… देश में इन 10 जगहों पर होती है लंकापति की पूजा, जानिए खास वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/dussehra-2025-did-you-know-these-10-places-in-india-where-ravan-is-worshipped-ws-kln-9672708.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img