Last Updated:
Ravan Worshipped on Dussehra: दशहरा पर देश के बिसरख, बड़ागांव, कानपुर, उज्जैन, मंदसौर, बैजनाथ, अमरावती, जोधपुर, काकिनाड, कोलार और मंडया में रावण दहन नहीं बल्कि उसकी पूजा होती है.
Ravan Worshipped on Dussehra: देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत के तौर पर मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष यह आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार दशहरा 02 अक्तूबर 2025 दिन गुरुवार को है. बता दें कि, दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसलिए जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण का पुतला जलाया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि, भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां रावण दहन नहीं किया जाता है. इन जगहों पर रावण की पूजा की जाती है. अब सवाल है कि देश में कहां-कहां रावण नहीं जलाया जाता है? कुछ जगहों पर क्यों नहीं होता रावण दहन? दशहरा पर कहां-कहां होती है रावण की पूजा? आइए टीओआई की रिपोर्ट अनुसार इन मंदिरों के बारे में-
बिसरख (उत्तर प्रदेश): धर्म ग्रंथों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर का बिसरख गांव रावण का ननिहाल माना जाता है. यहां लंकापति का मंदिर भी है और दशहरे पर पूजा की जाती है. इसलिए यहां लंका दहन नहीं किया जाता है.
कानपुर (उत्तर प्रदेश): कानपुर में एक दशानन मंदिर है. यह 100 साल से भी ज़्यादा पुराना दशानन मंदिर साल में सिर्फ़ एक बार दशहरे पर खुलता है. जहां कई भक्त रावण की पूजा करते हैं. अभिलेखों के अनुसार, इसका निर्माण राजा गुरु प्रसाद शुक्ल ने 1890 में करवाया था.
उज्जैन (मध्यप्रदेश): उज्जैन जिले के चिखली गांव में भी रावण की पूजा होती है. यहां के लोगों खौफ में हैं कि, अगर रावण की पूजा न करें तो गांव जलकर राख हो जाएगा. इस डर और आस्था की वजह से ही यहां दशहरे पर पूजा होती है.
बैजनाथ (हिमाचल): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में भी रावण पूजा जाता है. मान्यता है कि रावण ने यहां शिव की कठोर तपस्या की थी. लोगों का विश्वास है कि रावण दहन करने पर मृत्यु का खतरा हो सकता है.
जोधपुर (राजस्थान): जोधपुर में एक समाज के लोग रावण की पूजा करते हैं. यहां रावण का मंदिर भी है. इसलिए यह समाज खुद को रावण का वंशज मानता है और दशहरे पर रावण दहन की बजाय उसकी आराधना करता है.
काकिनाड (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के काकिनाड में भी रावण का एक मंदिर है. इस मंदिर में वहां के लोग पूजा करते हैं. यहां लोग राम की महिमा मानते हैं, पर रावण को शक्ति सम्राट मानकर पूजा करते हैं.
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/dussehra-2025-did-you-know-these-10-places-in-india-where-ravan-is-worshipped-ws-kln-9672708.html