Home Astrology Red Handkerchief: लाल रूमाल से आया तूफान, हिल गया था पूरा इंग्लैंड...

Red Handkerchief: लाल रूमाल से आया तूफान, हिल गया था पूरा इंग्लैंड ! जानें लाल रूमाल का क्रिकेट कनेक्शन

0


Last Updated:

Importance of Red Handkerchief : अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच में लाल रूमाल बांधकर शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनकी आक्रामकता और स्फूर्ति बढ़ी. लाल रूमाल नकारात्मक ऊर्जा दूर कर सकारात्मकता लाता है.

लाल रूमाल से आया तूफान, हिल गया था पूरा इंग्लैंड ! जानें इसका क्रिकेट कनेक्शन

अभिषेक शर्मा ने लाल रूमाल पहनकर कमाल कर दिया.

हाइलाइट्स

  • अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लाल रुमाल बांधकर शानदार प्रदर्शन किया.
  • लाल रुमाल नकारात्मक ऊर्जा दूर कर सकारात्मकता लाता है.
  • लाल रुमाल बांधने से आक्रामकता और स्फूर्ति बढ़ती है.

Importance of Red Handkerchief : लाल किताब के अनुसार सर पर टोपी पहनना, पगड़ी बांधना या लाल रूमाल बांधने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. अभी हाल ही में देखा गया था कि T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के द्वारा सिर पर लाल रूमाल बांधकर बल्लेबाजी की गई थी. उस मैच में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ छक्के और चौके लगाकर इंग्लैंड के बॉलर्स की धज्जियां उड़ा दी.पूरे मैच के दौरान अभिषेक शर्मा का साहस और स्फूर्ति इंग्लैंड की पूरी टीम पर भारी पड़ी. बल्ले के साथ उन्होंने बॉल से भी अपना जलवा दिखाया.

पूरे मैच के दौरान उनकी आक्रामक शैली ने स्टेडियम में मौजूद बॉलीबुड के सितारे और उद्योगपतियों के अलावा राजनेताओं को भी खासा प्रभावित किया.अभिषेक शर्मा के अलावा इससे पहले वीरेंद्र सहबाग भी लाल रूमाल बांध कर भारत के लिये कई बड़े कारनामे कर चुके हैं. लाल रूमाल भारत के दोनों धाकड़ ओपनर्स के किए भाग्यशाली साबित होते हुए.आइये जानते हैं सर पर लाल रूमाल का ज्योतिष महत्व.

Dakshinmukhi Hanuman: इस दिशा में रखें हनुमान जी के फोटो का मुंह, हर तरह की बुरी शक्तियों से होगी रक्षा

लाल रूमाल या जादुई रूमाल : सर पर लाल रूमाल रखने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है साथ ही यह सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है. लाल रूमाल सदैव की नकारात्मक शक्तियों को आपसे दूर रखकर आपको आक्रामकता और स्फूर्ति प्रदान करता है. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम T20 मैच के दौरान अभिषेक शर्मा ने सर पर लाल रंग का रूमाल बांधकर बल्लेबाजी की थी. 4 सितम्बर 2000 को जन्मे अभिषेक शर्मा की मेष राशि है और मेष राशि के जातकों के लिए मंगल उनका स्वामी होता है मंगल का प्रतिनिधित्व लाल रंग करता है सर पर लाल रंग का रूमाल बांधने से मंगल बली हो जाता है और उच्च परिणाम देने लगता है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज, कप्तान सौरभ गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सफलतम कप्तान स्टीव वा अपने पास लाल रूमाल रखते थे.

लाल रूमाल से सहबाग कर चुके हैं कमाल : लाल रूमाल बांध कर खेलने का ये टोटका काफी कमाल का है. इससे पहले भी ये लाल रूमाल अपना जादू दिखा चुका है. 20 अक्टूबर 1978 को जन्मे मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2008 में 319 रन की शानदार पारी खेली थी.

homecricket

लाल रूमाल से आया तूफान, हिल गया था पूरा इंग्लैंड ! जानें इसका क्रिकेट कनेक्शन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/cricket/abhishek-sharmas-magic-with-red-handkerchief-he-creates-havoc-against-england-know-importance-of-red-handkerchief-9007854.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version