Home Astrology Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है...

Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क

0


Last Updated:

Saturn Transit : शनि देव का 30 साल बाद मीन राशि में गोचर तीन राशियों पर पिशाच योग बनाएगा. मीन, सिंह और वृषभ राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा. स्वास्थ्य, खर्च और मानसिक तनाव की समस्याएं आ सकती हैं.

इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव

स्वास्थ्य, खर्च और मानसिक तनाव की समस्याएं आ सकती हैं

हाइलाइट्स

  • शनि गोचर से मीन, सिंह, वृषभ राशि पर पिशाच योग बनेगा.
  • स्वास्थ्य, खर्च और मानसिक तनाव की समस्याएं आ सकती हैं.
  • मीन, सिंह, वृषभ राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा.

Saturn Transit : शनि देव का गोचर होने जा रहा है. 30 साल बाद शनिदेव मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जैसे ही यह महागोचर होगा बैसे ही तीन राशियों पर बन जाएगा पिशाच योग. इन तीन राशियों के जातकों के जीवन में आ सकती है मुश्किल. इन्हें रहना होगा काफी सतर्क. शनि और राहु मिलकर कोई साधारण योग नहीं बना रहे हैं. यह भयानक विनाशकारी योग होता है.

Astro Tips: इन ज्योतिष उपायों को करने से समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान और रुतवा, एकबार शुरू करके तो देखें

मीन राशि : मीन राशि के लग्न भाव में पिशाच राज्यों का निर्माण हो रहा है ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में कई तरह की मुश्किल पैदा हो सकती है. जीवन में सुख शांति की कमी देखने को मिलेगी. शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही किसी कार्य क्षेत्र में अपने काम से मतलब रखें. दूसरों के मामलों से बचें क्योंकि दूसरे की बातों में आने से या फिर किसी के बीच में पड़ने से आपको ही नुकसान हो सकता है. व्यवसाय कर रहे जातकों को काफी लाभ मिल सकता है. धन संबंधी किसी भी प्रकार का निर्णय थोड़ा सोच समझ कर लें. क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है. साथ ही पारिवारिक मामलों के कारण आप थोड़ा तनाव महसूस कर सकते हैं.

सिंह राशि : सिंह राशि की अष्टम भाव में पिशाच योग का निर्माण हो रहा है. शनि के इस राशि में आते ही कंटक शनि की पनौती भी आरंभ हो रही है. ऐसे में इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता है. कोई पुरानी बीमारी फिर से पनप सकती है. इसके साथ ही बेकार के खर्चों से बचकर रहे हैं क्योंकि कर्ज में फंस सकते हैं. कोर्ट कचहरी के मामलों में भी थोड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. खर्चों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में थोड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. लेकिन आप मेहनत करेंगे तो अवश्य ही सफलता आपको हासिल होगी.

Holi 2025: होली के बाद ये 3 राशियां रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु इनका काम ना कर दें खराब

वृषभ राशि : शनि देव का गोचर 29 मार्च को जब होगा तो वृषभ राशि के जातकों के पंचम भाव में शनि देव के पिशाच योग का निर्माण होगा. ऐसे में इस राशि के जातकों को पेट की कुछ बीमारियां इन्हें परेशान कर सकती है. मानसिक तनाव के साथ आपकी बुद्धि भ्रमित हो सकती है. दोस्तों के या सगे संबंधियों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. पंचम भाव से संतान का विचार भी किया जा सकता है. ऐसे में संतान संबंधी समस्याएं हो सकती है. छात्रों को भी थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है.

homeastro

इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/shani-transit-creates-pishach-yoga-for-three-zodiac-signs-stay-alert-in-hindi-9092788.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version