Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

Shani Rahu Yuti 2025 Luck of these zodiac sign Taurus Sagittarius and Aquarius will have great financial benefits in new year Rashifal horoscope



देवघर. आज से नए साल यानी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. नया साल ग्रह, नक्षत्र की दृष्टिकोण से बेहद खास रहने वाला है. नए साल में कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों के साथ मानव जीवन पर भी पड़ने वाला है. फिर चाहे वह सकारात्मक के रूप में हो या नकारात्मक रूप में, वहीं नए साल में दो क्रूर ग्रह की भी युक्ति होने जा रही है, जिसका सकारात्मक प्रभाव तीन राशियों के ऊपर पड़ने वाला है. तीन राशियों की किस्मत अचानक नए साल में पलटने वाली है. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि कौन – कौन से क्रूरक ग्रह की युति होगी और किन राशियों के ऊपर सकरात्मक प्रभाव पड़ेगा.

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम लोग नए साल यानी 2025 में प्रवेश कर चुके हैं. इस नए साल में दो क्रूरक ग्रह की युति होने वाली है. मार्च में शनि अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. शनि कुंभ से मीन राशि मे प्रवेश करेंगे, जहाँ पहले से ही राहु विराजमान है. शनि और राहु की युति पिशाच योग का निर्माण करता है. हालांकि पिशाच योग बेहद खतरनाक होता है, लेकिन कई राशि वालों के लिए शुभ भी होता है. शनि और राहु की युति जिस राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली है. वह राशि है वृषभ, धनु और कुंभ.

वृषभ राशि के ऊपर शनि और राहु की युति से सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. सभी प्रकार के कष्ट समाप्त होने वाले हैं. हर अधूरी कार्य की पूर्ति होगी. शत्रु आपसे परास्त होते नजर आएंगे. वृषभ राशि को धन संपत्ति करियर में उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इस समय निवेश कुछ भी शुरुआत करने के लिए अच्छा समय साबित हो सकता है.

शनि और राहु की युति से धनु राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे व्यक्तिगत जीवन सकारात्मक रहेगा. व्यापार में अचानक से उन्नति हो सकती है. आत्मविश्वास मे वृद्धि होगी, जिस वजह से हर अधूरे कार्य मे प्रगति होगी. करियर के लिहाज से समय बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है. वहीं छात्रों को पढ़ाई मन लगेगा.

शनि और राहु की युति कुंभ राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. जितनी मेहनत करेंगे उससे अच्छा परिणाम मिल सकता है. आज के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं. नौकरीपेशा जातक लोगों के लिए वेतन वृद्धि और प्रमोशन का योग बन रहा है, जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए यात्रा का भी योग बन रहा है. मानसिक शांति बनी रहेगी स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है. नहीं व्यापार की शुरुआत करने के लिए समय बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shani-rahu-yuti-2025-luck-of-these-zodiac-sign-taurus-sagittarius-and-aquarius-will-have-great-financial-benefits-in-new-year-rashifal-horoscope-local18-8932280.html

Hot this week

Topics

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img