Monday, September 22, 2025
26 C
Surat

Shardiya Navratri 2025 Day 1 Muhurat timing | Shardiya Navratri kalash sthapana muhurat | durga puja time for all day 22 september | शारदीय नवरात्रि पहला दिन मुहूर्त, कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त, दिनभर के शुभ समय


Shardiya Navratri 2025 Day 1 Muhurat: आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है. आज 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ है. मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हुआ है, जो लोगों की उन्नति और समृद्धि का प्रतीक है. मां दुर्गा अपने सभी भक्तों पर कृपा बरसाएंगी और उन्नति प्रदान करेंगी. शारदीय नवरात्रि आज से लेकर महा नवमी 1 अक्टूबर तक है. उसके बाद 2 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ इसका समापन होगा. आज नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का आह्वान करते हैं. उसके बाद मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं. शैलपुत्री मां दुर्गा की पहली स्वरूप हैं. नवरात्रि का पहला दिन शुक्ल योग और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में पड़ा है. आइए महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ‘ट्रस्ट’ लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय से जानते हैं नवरात्रि के पहले दिन के सभी शुभ मुहूर्त.

शारदीय नवरात्रि पहला दिन शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पाण्डेय के अनुसार, शारदीय नवरात्रि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होती है. प्रतिपदा तिथि आज सोमवार को प्रात:काल से लेकर रात 01:19 एएम तक है. वहीं उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र दिन में 11:25 ए एम तक है, उसके बाद हस्त नक्षत्र है. ‘मूलेन आवहेति देवि’ के आधार पर देखें तो आज मातारानी का आगमन गज यानि हाथी पर हुआ है.

कलश स्थापन मुहूर्त

आज कलश स्थापन के लिए मुहूर्त सुबह 06:00 बजे से शाम तक है. इस बीच में आप कभी भी कलश स्थापन कर सकते हैं. हालांकि कलश स्थापन के लिए विशेष मुहूर्त यानि अभिजीत मुहूर्त दिन में 11:36 बजे से लेकर दोपहर 12:24 बजे तक है.

नवरात्रि के पहले दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 06:09 बजे से 07:40 बजे तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 09:11 बजे से 10:43 बजे तक
चर-सामान्य मुहूर्त: ​दोपहर 01:45 बजे से 03:16 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: दोपहर 03:16 बजे से शाम 04:47 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: शाम 04:47 बजे से 06:18 बजे तक

नवरात्रि की पहली रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य मुहूर्त: 06:18 बजे से 07:47 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 10:45 बजे से 12:14 बजे तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 01:43 ए एम से 03:12 ए एम, सितम्बर 23 तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 03:12 ए एम से 04:41 ए एम, सितम्बर 23 तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 04:41 ए एम से 06:10 ए एम, सितम्बर 23 तक

आज जाप के लिए मंत्र

आज आप पूजा के समय मां भगवती का ध्यान करें. उसके बाद जयंती मंगला काली भद्र काली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते का जप करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-2025-day-1-muhurat-kalash-sthapana-durga-puja-time-for-all-day-22-september-ws-e-9651324.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img