2025 की शारदीय नवरात्रि कब से शुरू है?
ज्योतिषाचार्य भट्ट के अनुसार, शारदीय नवरात्रि के लिए आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि का शुभारंभ 21 सितंबर दिन रविवार को रात 9 बजकर 24 मिनट पर होगा. इस तिथि का समापन 22 सितंबर दिन सोमवार को रात 9 बजकर 18 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो रही है.
शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त
10 दिनों की है शारदीय नवरात्रि
हाथी पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा
इस साल शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन गज यानि हाथी पर हो रहा है. हाथी को शुभ माना जाता है. ऐसे में हाथी पर मां दुर्गा का आगमन उनके भक्तों के धन और धान्य में बढ़ोत्तरी करने वाला है. यह अच्छी वर्ष का भी संकेत है.
शारदीय नवरात्रि व्रत कैलेंडर
2- शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन: 23 सितंबर, मंगलवार, ब्रह्मचारिणी पूजा
3- शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन: 24 सितंबर, बुधवार, चन्द्रघण्टा पूजा
4- शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन: 25 सितंबर, गुरुवार, विनायक चतुर्थी
5- शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन: 26 सितंबर, शुक्रवार, कूष्माण्डा पूजा
6- शारदीय नवरात्रि का छठा दिन: 27 सितंबर, शनिवार, स्कन्दमाता पूजा
7- शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन: 28 सितंबर, रविवार, कात्यायनी पूजा
8- शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन: 29 सितंबर, सोमवार, महा सप्तमी, कालरात्रि पूजा
9- शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन: 30 सितंबर, मंगलवार, महा अष्टमी, दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा
10- शारदीय नवरात्रि का दसवां दिन: 1 अक्टूबर, बुधवार, महा नवमी, मां सिद्धिदात्री पूजा
शारदीय नवरात्रि का पारण: 2 अक्टूबर, गुरुवार, दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-kab-hai-2025-dates-kalash-sthapana-muhurat-maa-durga-ki-sawari-september-navratri-vrat-calendar-9579292.html