रांची. सिंह राशि के जातकों को शेर दिल भी कहा जाता है.शेर जैसी हिम्मत और सूर्य जैसा तेज इनको भीड़ से अलग बनाता है. नेतृत्व करने की क्षमता गजब की होती है.ऐसे में आज का दिन सिंह राशि के लिए क्या कुछ लेकर आया है और आज किस चीज से विशेष सावधान रहने की जरूरत है आईए जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य से.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे(रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया, आज सिंह राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है, जहां प्यार के मामले में आज कोई खुशखबरी मिल सकती है, तो वहीं धन के मामले में नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में आज सतर्क होकर रहना है.
जाने कैसा रहेगा आज का दिन
• करियर- करियर के मामले में आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. नौकरी करने वाले जातक को अच्छी खुशखबरी मिल सकती है. खासतौर पर जो सरकारी नौकरी करते हैं, उनके लिए यह गोल्डन पीरियड चल रहा है, यानी कि आज आपकी पदोन्नति भी हो सकती है.
• लव लाइफ- प्यार के मामले में भी आज का दिन बेहद लकी साबित होगा. आपके लिए कोई नया रिश्ता आ सकता है या फिर अगर आप कई दिनों से अपने लव लाइफ को शादी में बदलना चाहते हैं, तो यह समय काफी शुभ है. आपके घर वाले भी मानेंगे और रिश्ता पक्का भी हो सकता है.
• स्वास्थ्य- स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. ठंडी चीजों से बिल्कुल परहेज करें. कोशिश करें की शाम के समय खास तौर पर ठंडी चीज का सेवन न करें, नहीं तो सर्दी खांसी जुकाम जैसी चीज हो सकती है, जो आपको लंबे समय तक परेशान कर सकती है.
• आर्थिक स्थिति- आर्थिक स्थिति फिलहाल मिला जुला रहेगा.खासतौर पर अगर आप किसी को पैसा देते हैं तो सतर्क रहे. पैसे की लेनदेन में सतर्कता बरतनी है वरना कोई भारी नुकसान हो सकता है.इसके अलावा किसी से कोई वाद विवाद ना करें, थोड़ा संयम से काम ले.इससे भी आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. फिलहाल घन संचय करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, अनावश्यक खर्च से मन परेशान रह सकता है.
• शिक्षा – विद्यार्थी के लिए शानदार रहने वाला है.पढ़ाई में एकदम मन लगेगा और आप अपने भविष्य के लिए भी सोच सकते हैं. आगे चलकर आपको क्या करना है, कैसे करना है इस पर आप प्लानिंग भी कर सकते हैं और गंभीरता से लेते हुए इस पर अमल करने की जरूरी तैयारी कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 06:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-singh-rashifal-today-these-zodiac-sign-shower-of-happiness-in-love-life-but-carefully-in-matters-of-money-leo-horoscope-27-december-2024-local18-8921922.html