Home Astrology sun and Venus forming shukraditya rajyog From 15th September | सितंबर के...

sun and Venus forming shukraditya rajyog From 15th September | सितंबर के मध्य से इन 4 राशियों की लगने वाली है लॉटरी, शुभ योग खुलेंगे भाग्य के द्वार और बढ़ेगा बैंक बैलेंस

0


Last Updated:

Venus Transit In Leo: सितंबर के मध्य में एक बहुत ही शुभ राजयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन इसका सकारात्मक प्रभाव विशेष रूप से 4 राशियों पर दिखाई देगा. इन राशियों को पर्सनल व प्र…और पढ़ें

सितंबर के मध्य से इन 4 राशियों की लगने वाली है लॉटरी, खुलेंगे भाग्य के दरवाजे
Sun And Venus Forming Shukraditya Rajyog 2025: प्रत्येक ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी राशि और नक्षत्र बदलता है, जिसका प्रभाव देश-दुनिया, मानव जीवन समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर समय-समय पर सकारात्मक और नकारात्मक पड़ता है. जब ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं और किसी राशि में पहले से ही अन्य ग्रह विद्यमान होते हैं, तो दोनों ग्रह मिलकर शुभ और अशुभ योग बनाते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सितंबर के मध्य यानी 15 सितंबर को शुक्र ग्रह सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं, जहां पहले से ही सूर्य ग्रह विराजमान हैं. इस तरह सिंह राशि में शुक्र और सूर्य की युति बन रही है, जिससे बहुत ही शुभ शुक्रादित्य राजयोग बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन इसका सकारात्मक प्रभाव विशेष रूप से 4 राशियों पर पड़ने वाला है.

सिंह राशि में सूर्य और शुक्र ग्रह की युति
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल का कहना है कि सितंबर का महीना ग्रह और नक्षत्र दृष्टिकोण से विशेष रहने वाला है, क्योंकि ग्रहों के राजा सूर्य देव अपनी स्वराशि सिंह में विराजमान हैं, जहां 15 सितंबर को भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह का भी गोचर होने वाला है. सिंह राशि में शुक्र ग्रह और सूर्य ग्रह की युति शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण कर रही है, जो एक अत्यंत शुभ योग माना जाता है. शुक्रादित्य राजयोग का सकारात्मक प्रभाव कर्क, सिंह, तुला और मीन राशि पर अधिक रहने वाला है. इन राशियों के लिए भाग्य के दरवाजे खुलेंगे और धन संबंधित समस्या दूर होगी.

शुक्रादित्य योग का कर्क राशि पर प्रभाव
कर्क राशि वालों के लिए शुक्रादित्य योग अत्यंत शुभ रहने वाला है. सितंबर के मध्य से कर्क राशि वालों की भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. करियर और बिजनेस में अच्छी उन्नति होगी. वाहन, भूमि या संपत्ति खरीदने का अवसर मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नया बिजनेस शुरू करने का अवसर भी मिलेगा. नौकरीपेशा कर रहे कर्क राशि वालों के अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और टारगेट पूरे होंगे. साथ ही, आपको नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

शुक्रादित्य योग का सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशि में ही शुक्रादित्य योग बन रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सिंह राशि वालों की सभी चिंताएं दूर होंगी और भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा. सिंह राशि वालों को सितंबर के मध्य से आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो लाभ की संभावना रहेंगी. सिंह राशि वालों का व्यावसायिक निवेश दोगुना लाभ दे सकता है और बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और संतान व माता पिता की सेहत में सुधार आएगा.

शुक्रादित्य योग का तुला राशि पर प्रभाव
तुला राशि वालों के लिए शुक्रादित्य योगबहुत लाभकारी रहने वाला है. तुला राशि वालों को आरोग्य की प्राप्ति होगी और हर संकट आपसे दूर रहेंगे. भाग्य का साथ मिलने से बिजनेस अच्छा चलेगा और सोचे हुए सभी कार्य एक एक करके पूरे होते जाएंगे. तुला राशि वालों के लिए सितंबर के मध्य में संपत्ति, वाहन या जमीन खरीदने का योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है, जो लाभदायक सिद्ध होगी. माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और संतान पक्ष से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

शुक्रादित्य योग का मीन राशि पर प्रभाव
मीन राशि वालों के लिए शुक्रादित्य योग बेहद भाग्यशाली साबित होने वाला है. सितंबर के मध्य से मीन राशि वालों से सभी दोषों के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी और अब तक जो भी नुकसान में चल रहे थे, वे सब फायदे में बदलना शुरू हो जाएंगे. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो आपको लाभ मिलेगा और सभी विवाद एक एक करके खत्म होते जाएंगे. इस राशि के जो जातक काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको करियर की शुरुआत करने का मौका मिलेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सितंबर के मध्य से इन 4 राशियों की लगने वाली है लॉटरी, खुलेंगे भाग्य के दरवाजे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/sun-and-venus-forming-shukraditya-rajyog-from-15th-september-singh-tula-meen-and-these-4-zodiac-signs-to-will-get-luxurious-life-ws-kl-9602320.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version