Last Updated:
Surya Nakshatra Parivartan 2025: सूर्य ग्रह 6 नवंबर दिन गुरुवार को विशाखा नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं. जब सूर्य एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र प्रवेश करते हैं, तो उसका प्रभाव देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ऐसे में 4 राशियों को हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा और कई अधूरे कार्य जो काफी समय से अटके हुए थे, वे पूरे हो जाएंगे. आइए जानते हैं सूर्य के नक्षत्र गोचर से किन किन राशियों को फायदा मिलने वाला है….
Sun Transit In Vishakha Nakshatra 2025: समय-समय पर ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं, इसी क्रम में ग्रहों के राजा सूर्य 6 नवंबर दिन गुरुवार को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं और सूर्य ग्रह का देवगुरु के नक्षत्र में प्रवेश करना चार राशियों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. देव दिवाली का पर्व 5 नवंबर को मनाया जाएगा और इसके तुरंत बाद सूर्य नक्षत्र परिवर्तन कर जाएंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रह शक्ति, ऊर्जा, सफलता, सम्मान, उच्च पद आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं. जब कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, तब व्यक्ति को कभी किसी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता. आइए जानते हैं सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से किन किन राशियों को लाभ मिलने वाला है…
मिथुन राशि – सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का फायदा मिथुन राशि वालों को मिलने वाला है. देव दिवाली के बाद से ही मिथुन राशि वालों को भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा और न्यू ईयर 2026 भी जबरदस्त रहने वाला है. अगर आप करियर या बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. आपको परिजनों और प्रियजनों का पूरा सपॉर्ट मिलेगा और न्यू ईयर पर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग भी करेंगे. मिथुन राशि वालों को शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी और ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में मजबूती आएगी.
सिंह राशि – सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. सिंह राशि के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं और इस राशि के जातकों को चौतरफा लाभ मिलने वाला है, जिसका फायदा न्यू ईयर 2026 तक रहने वाला है. आपकी सभी टेंशन एक एक करके दूर हो जाएंगी और परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा. बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जीवनसाथी के साथ किसी संपत्ति की खरीद कर सकते हैं और सूर्य ग्रह की कृपा से आपके अंदर समझदारी बढ़ेगी, जिससे आप महत्वपूर्ण निर्णय आसानी ले पाएंगे.
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहने वाला है. यह गोचर आपकी सभी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में मददगार साबित होगा. इस राशि के जातक जो काफी समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनको इस अवधि में अच्छा फायदा मिलेगा. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो इस अवधि में आपको मुक्ति मिल जाएगी और किसी प्रियजन के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के अवसर मिलेगा.
कुंभ राशि – कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का नक्षत्र गोचर अच्छा रहने वाला है. कुंभ राशि वाले इस अवधि में किसी कभी मदद के लिए आगे रहेंगे धर्म कर्म के कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. इस राशि के जो जातक काफी समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनकी इच्छा इस अवधि में पूरी हो सकती है. नौकरी पेशा जातकों के लिए ऑफिस का माहौल अच्छा रहेगा और अधिकारियों के साथ से आपके कई टारगेट पूरे होंगे. उद्योग, व्यापार, व्यवसाय, परिवहन और निर्माण के क्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/sun-transit-in-vishakha-nakshatra-on-6-november-2025-surya-nakshatra-gochar-bring-good-fortune-for-mithun-singh-vrishchik-kumbh-surya-ka-vishakha-nakshatra-main-gochar-photogallery-ws-kl-9810294.html
