Home Astrology Taurus Annual Horoscope 2025: नए साल में वृषभ राशिवालों का विदेश जाने...

Taurus Annual Horoscope 2025: नए साल में वृषभ राशिवालों का विदेश जाने का सपना होगा पूरा, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल

0



Taurus Annual Horoscope 2025 : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृष राशि के स्वामी शुक्र देव होते हैं. शुक्र देव को ज्योतिष में भौतिक सुख, धन, वैभव, वैभव और ऐश्वर्य के दाता माने जाते हैं. आपको बता दें अगर आपकी 2025 की शुरुआत की गोचर कुंडली की बात करें तो गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. साथ की राशि से लग्न भाव में गुरु बृहस्पति संचरण कर रहे हैं. वहीं तीसरे भाव में नीच के मंगल हैं. साथ ही पंचंम भाव में केतु हैं और सातवें भाव में बुध रहेंगे. वहीं आठवें भाव में सूर्य और नवम भाव में चंद्रमा रहेंगे. इसके साथ ही दशम भाव में शनि और शुक्र की युति और 11वेंं स्थान में राहु स्थित रहेंगे. वहीं मई में गुरु का राशि परिवर्तन होगा. साथ ही 29 मार्च को शनि गोचर करके आपकी गोचर कुंडली के लाभ स्थान में आ जाएंंगे. आइए जानते हैं वृष राशिवालों को 2025 करियर, कारोबार और पारिवारिक जाीवन के लिए कैसा रहेगा.

वृष राशिवालों का कारोबार : इस साल शुरुआत में जो शनि और शुक्र की युति आपकी गोचर कुंडली में बनी हुई है, तो आपको प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा लाभ मिलेगा. साथ ही काम- कारोबार में तरक्की मिलेगी वहीं जॉब चेंज कर सकते हैं. साथ ही नया काम शुरू कर सकते हैं. वहीं विदेश में जाकर काम करने में सफलता मिलेगी. साथ ही जो लोग विदेश में रह रहे हैं तो उनको भी लाभ होगा. साथ ही 29 मार्च से भी शनि देव आपकी गोचर कुंडली के लाभ स्थान पर आ जाएंगे तो आपको अच्छा फायदा होगा.

वृष राशिवालों की शिक्षा : वृष राशि के छात्रों के लिए यह साल शानदार रहेगा. क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में मई तक रहेंगे तो मई तक आपका समय अच्छा रहेगा. इस समय आप किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. साथ ही विदेश में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं.

वृष राशिवालों का स्वास्थ्य : वृष राशि वालों की सेहत बात करें तो आपकी राशि के स्वामी शुक्र ग्रह गोचर कुंडली के दशम भाव में विराजमान हैं. इसलिए सेहत से संबंधित कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी. साथ ही गुरु लग्न भाव में हो तो कोई बड़ी दिकक्त नहीं होगी. साथ ही आपकी के स्वामी शुक्र ग्रह छठे भाव के कारक होकर केंंद्र में विराजमान हैं. इसलिए कोई गंभीर समस्या आपको नहीं होगी. लेकिन सप्तेमश मंगल नीच का है तो आपके जीवनसाथी की थोड़ी तबियत खराब हो सकती है. इसका आपको ध्यान रखना है.

वृष राशिवालों का वैवाहिक जीवन : अगर रिश्तों की बात करें तो शुक्र और शनि की युति और मंगल नीच का होना थोड़ा मिलाजुला परिणाम देगा. शुरुआती साल के चार महीनों में आपको थोड़ा संभलकर चलना होगा. अवैध संबंध बनाने से बचना होगा. साथ ही रिश्तों में मधुरता लानी होगी. क्योंकि जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है.

वृष राशि के लिए वालों उपाय : वहीं पूरी साल आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. साथ ही केतु आपकी राशि से चतुर्थ भाव में रहेगी. इसलिए गणेश जी की पूजा करें. साथ ही गणेश जी की सिंदूर चढ़ाएं. वहीं इस साल थोड़ी भागदौड़ लगी रहेगी. साथ ही इस साल आपको कार्यस्थल पर वाद- विवाद से बचना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-vrishabh-yearly-horoscope-2025-predictions-new-year-taurus-varshik-rashifal-in-hindi-know-love-family-health-career-finance-8907737.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version