Home Astrology Today, for people of Scorpio zodiac sign, along with pilgrimage and travel...

Today, for people of Scorpio zodiac sign, along with pilgrimage and travel factor, there is also a possibility of starting a new work.

0


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Vrischika Rashifal: ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें है कि 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए जो समय है. वो उत्तम योग बन रहा है.आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए…और पढ़ें

X

Darbhanga 

आज 28 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन इस पर ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृश्चिक राशिफल हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें है कि 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए जो समय है. वो उत्तम योग बन रहा है .

आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए धनप्रद और लाभप्रद योग बन रहा है . मंगल अष्टम भाव में होने के कारण कष्टप्रद भी है परंतु बुद्ध तृतीयस्त होने के कारण भय कारक योग भी बन रहा है . बृहस्पति जया भाव में होने के कारण मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. शुक्र चतुर्थ भाव में होने के कारण लाभ कारक योग बन रहा है. शनि चतुर्थ भाव में होने के कारण शत्रु वृद्धि कारक योग बन रहा है. पंचमस्त राहु होने के कारण शोक कारक योग बन रहा है. परंतु लाभ भाव में केतु होने के कारण सूरस्त कारक योग भी है. खास करके शारीरिक कष्टप्रद में शारीरिक कष्ट में रक्त और जन् दोष प्रभावित करेगा.

शारीरिक पीड़ा से रहे सावधान
शिक्षा , राजनीति , कृषि , उद्योग एवं व्यवसायिक के क्षेत्र में आंशिक सफलता प्राप्त होगी. तीर्थाटन और भ्रमण कारक योग भी बन रहा है. नवीन कार्य आरंभ करने का भी योग बन रहा है. अतः शुभप्रद फल प्राप्ति हेतु मंगल का व्रत करें एवं वाल्मीकि कृत्य सुंदरकांड का पाठ करें दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें जिससे पूर्णतः सुभाशुभ की प्राप्ति होगी.  आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सबसे ध्यान रखने योग्य जो बातें ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताई गई. उसमें शारीरिक पीड़ा से सावधान रहने का है.

दुर्गा सप्तशती का करें पाठ
आज के दिन इस राशि के जातकों को अपने शारीरिक पीड़ा से खतरा अधिक है इसलिए इसके प्रभाव को कम करने के लिए और उसके समन के लिए इस राशि के जातकों को आज के दिन वाल्मीकि कृति सुंदरकांड और दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ  करना सबसे उत्तम होगा. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय नहीं कह सकते हैं. इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के बताए गए उपायों को आप अपना सकते हैं. जिससे कि आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी और विशेष कर आज के दिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भी जरूरत है.

homeastro

आज बन रहा है धन और मान का योग, शारीरिक कष्ट से रहें सावधान, करें ये उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-vrischika-rashifal-scorpio-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-2-local18-8990098.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version