Home Astrology Today Scorpio zodiac sign get peace by wearing red clothes know rashifal

Today Scorpio zodiac sign get peace by wearing red clothes know rashifal

0


Last Updated:

आज 23 मार्च 2025 दिन रविवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह अचानक उदासीन रहना, मानहानि कारक, अपजस कारक, मन में द्वेष भावना उत्पन्न होना, परिश्रम के बावजूद भी सफलता की प्राप्ति ना होना, यह सब प्…और पढ़ें

X

वृश्चिक राशिफल

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि के जातक लाल वस्त्र धारण करें.
  • नमक ना खाएं और सुंदर कांड का पाठ करें.
  • इससे अशुभ योग में कमी आएगी.

वृश्चिक राशिफल 23 मार्च 2025:- आज के दिन कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं. उन्होंने Bharat.one को बताया कि 23 मार्च 2025 दिन रविवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह अचानक उदासीन रहना, मानहानि कारक, अपजस कारक, मन में द्वेष भावना उत्पन्न होना, परिश्रम के बावजूद भी सफलता की प्राप्ति ना होना, यह सब प्रतिकूलता का कारक योग है.

आज बन रहे ये योग
बृहस्पति वृष राशि में होने के कारण आंशिक मान सम्मान की प्राप्ति होगी. अर्थात जिस प्रकार से अपमानजनक कारक योग बन रहा है, उसमें यह न्यूनता को देगी. पुत्र से सुख की प्राप्ति होगी, वहीं शत्रु की वृद्धि होगी, इत्यादि कारक योग बन रहा है. इससे छुटकारा पाने और शांति प्राप्ति के लिए आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ, वाल्मीकि कृत सुंदर कांड का पाठ और आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक नमक ना खाएं.

बचाव के लिए करें य़ह उपाय
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक लाल रंग के वस्त्र को धारण करें. इन सब उपाय को करने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी. जो अशुभ कारक योग बन रहा है, उसमें कमी आएगी. अतः आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को लाल वस्त्र धारण करना चाहिए, नमक नहीं खाना चाहिए और बाल्मीकि कृति सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए, ऐसा ज्योतिषाचार्य का कहना है. इससे वृश्चिक राशि के जातक के ऊपर जो अशुभ कारक योग बन रहे हैं, उसमें कमी आ सकेगी.

homeastro

वृश्चिक राशि वाले आज हो जाएं सतर्क! मान-सम्मान पर मंडरा सकता है खतरा

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-scorpio-horoscope-today-aaj-vrshchik-rashifal-love-career-business-get-peace-wear-red-clothe-local18-9119794.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version