Saturday, September 27, 2025
27.8 C
Surat

Tula Rashifal: Today, 7th February, people of Libra zodiac will be troubled by unnecessary worries, today they will move forward with their self-respect, know today’s solution


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Tula Rashifal: तुला राशि वाले जातक के लिए आज का दिन शारीरिक दृष्टि से अच्छा रहेगा. लेकिन अनावश्यक फालतू चिंता उन्हें परेशान कर सकता है. आज आप अपने स्वाभिमान और आत्म विश्वास से आगे बढ़ेंगे. वही आज आपके शत्रु अधि…और पढ़ें

X

तुला

तुला राशिफल

हाइलाइट्स

  • तुला राशि वालों को आज फालतू चिंता परेशान करेगी.
  • शत्रु वृद्धि की संभावना, सेहत उत्तम रहेगा.
  • माता दुर्गा का पूजन और केसर तिलक लाभकारी.

पूर्णिया:- तुला राशि के जातक को आज शुक्रवार 7 फरवरी का पूरा दिन फालतू की चिंता परेशान करेगा. वहीं उनके शत्रु वृद्धि होने की संभावना बन रही है. आज सेहत उत्तम रहेगा. लेकिन पड़ोसियों से झगड़ा होने की संभावना बन रही है. आज का दिन तुला राशि के जातक के लिए परेशान कर सकता है. लेकिन कुछ आसान उपायों को कर आज का दिन बेहतर बना सकते हैं.

दरअसल जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा Bharat.one को बताते हैं कि तुला राशि वाले जातक के लिए आज का दिन शारीरिक दृष्टि से अच्छा रहेगा. लेकिन अनावश्यक फालतू चिंता उन्हें परेशान कर सकता है. आज आप अपने स्वाभिमान और आत्म विश्वास से आगे बढ़ेंगे. वहीं आज आपके शत्रु अधिक बनेंगे. इसलिए आज अपने आप को नियंत्रण में रखें.

अपने वाणी और गुस्सा पर रखें कंट्रोल
आज किसी भी बातों को सुनने में रुचि बढ़ेगी. वहीं आज आपको अपनी वाणी को नियंत्रण रखना होगा. पढ़ने वाले छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा.पढ़ाई के प्रति जागरूकता और चिंता बढ़ेगी. वहीं आज आप अपने मित्रों और उच्च लोगों का सहयोग प्राप्त करेंगे. दाम्पत्य जीवन मे भी उलझने आएंगी. अपने वाणी और गुस्सा पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा, वरना अनावश्यक झगड़ा होगा, जिससे परेशान रहेंगे.

आज के दिन आपको ये उपाय राहत देगा
जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा Bharat.one को बताते हैं कि आज के दिन आपको इन उपायों से काफी लाभ मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि आज तुला राशि के जातक को माता दुर्गा का पूजन करना अतिलाभकारी होगा. वहीं आज आप अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं और रात को सोते समय दूध और हल्दी का सेवन करें, पूरा दिन बेहतर बीतेगा.

homeastro

आज तुला राशि वाले फालतू की चिंता से होंगे परेशान, ये उपाय करेगा आपकी रक्षा

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-aaj-tula-rashifal-today-libra-horoscope-love-career-business-move-their-self-respect-local18-9013359.html

Hot this week

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...

aaj ka Vrishchik rashifal 28 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 28, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

darbhanga 100 year old elephant tusk durga idol

Last Updated:September 27, 2025, 18:53 ISTDurga Puja 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img