Home Astrology Tula Rashifal: Today you will get tension from close people, you will...

Tula Rashifal: Today you will get tension from close people, you will get success in new plans, sources of income will open, know this solution for today

0


Last Updated:

Tula Rashifal: आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज दिनांक 2 मार्च 2025 का दिन रविवार तुला राशि वाले जातक का आज का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा. लेकिन आज आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. पारिव…और पढ़ें

X

आज दिन करें ये उपाय

हर दिन अलग अलग नाम अलग अलग राशिफल परिणाम. वहीं ज्योतिष गणना के मुताबिक कुल बारह राशियाँ है. जिससे दुनिया के सभी नाम की शुरुआत होती हैं. ऐसे में चलिए जानते है. अगर आप का भी राशिफल अगर तुला है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा. आज इन उपायों को करने से पूरा दिन आपका फेवर करेगा.

पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज दिनांक 2 मार्च 2025 का दिन रविवार तुला राशि वाले जातक का आज का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा. लेकिन आज आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. अन्यथा आपको अपने नजदीकी लोगों से विवाद का सामना करना पड़ सकता है. आज अपने बौद्धिक क्षमता और मानसिक स्थिति को नियंत्रण में रखकर कोई बड़े कार्य को पूर्ण करे.वही अध्ययन रत्न विद्यार्थी के लिए आज का समय अच्छा रहेगा. पढ़ाई के प्रति लग्नशीलता व जागरूकता बढ़ेगी.

प्रेमिका से होगा विवाद, अधिकारियों से मिलेगा आदेश
वही आज तुला राशि वाले जातक का आज पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि के साथ आदर सम्मान पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वहीं प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातक के लिए आज का दिन सावधान रहने की जरूरत है अन्यथा अपने जीवन साथी प्रेमिका से विवाद का सामना करना पड़ सकता है. रोजगार के लिए आज का समय अनुकूल रहेगा आप अपने रोजगार में एक नई योजना की आज शुरुआत कर सकते हैं. योजना बनाकर आगे बढ़ने के लिए आप सजग रहने से आपको बड़े उपलब्धि की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी पेशा में रहने वाले जातक के लिए आज आपको अपने उच्च अधिकारियों का निर्देश प्राप्त होगा उसे निर्देश का नियम पूर्वक पालन करना आपके लिए लाभकारी होगा. आज आपको बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा और बुजुर्गों का सेवा करना भी आपके लिए लाभदायक होगा.

आज के दिन करें ये उपाय, बीतगा पूरा दिन मस्त
वहीं पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि आज के दिन तुला राशि के जातक को भगवान सूर्य देव को एक लोटा शुद्ध जल चढ़ाये. साथ ही साथ हनुमान जी का पूजन करें. आज आप लाल रंग का वस्त्र धारण करें तो आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा.

homeastro

आज लव लाइफ में हो सकता है विवाद, बिजनेस में नए योजना की करेंगे शुरुआत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-tula-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-2-local18-9069576.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version