Thursday, October 23, 2025
32 C
Surat

Tulsi Ke Upay remedies totke । तुलसी के इन उपायों से घर में बढ़ाएं सुख, शांति और धन


Last Updated:

Tulsi Ke Upay: तुलसी माता की पूजा से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. शास्त्रों के अनुसार, तुलसी के कुछ उपाय धन, सुख और शांति का मार्ग खोलते हैं. लाल कपड़े में तुलसी रखना, जल और हल्दी अर्पित करना, रोज दीपक जलाना और पौधे के नीचे सिक्का रखना, ये सभी उपाय घर में समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने में मदद करते हैं.

ख़बरें फटाफट

Tulsi Ke Upay: तुलसी के ये आसान उपाय दिलाएंगे मां लक्ष्मी का आशीर्वादतुलसी के उपाय

Tulsi Ke Upay: हमारे घरों में तुलसी का पौधा सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि आस्था और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी माता को बेहद पवित्र और शक्तिशाली माना गया है. कहा जाता है कि जहां तुलसी का पौधा होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा नहीं टिकती और घर में सुख-शांति बनी रहती है. शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी मां की पूजा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. खास बात यह है कि तुलसी के कुछ छोटे-छोटे उपाय आपकी किस्मत का रुख बदल सकते हैं. अगर आप आर्थिक परेशानी, करियर की रुकावट या मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से गुजर रहे हैं, तो तुलसी के ये आसान उपाय आपको राहत दे सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

लाल कपड़े में रखें तुलसी
अगर लंबे समय से धन की तंगी बनी हुई है या आपकी सेविंग्स टिक नहीं रही हैं, तो तुलसी के इस उपाय को जरूर अपनाएं. इसके लिए तुलसी की कुछ सूखी पत्तियां लेकर उन्हें लाल कपड़े में बांधें और अपनी तिजोरी या जहां आप पैसे रखते हैं वहां रख दें. यह उपाय धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है और घर में धन का प्रवाह बढ़ाता है. मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं और घर में समृद्धि का वास होता है.

तुलसी को चढ़ाएं जल और हल्दी
सुबह-सुबह तुलसी के पौधे को जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन अगर आप इसमें हल्दी मिला दें तो इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. शास्त्रों के अनुसार, हल्दी और जल मिलाकर तुलसी माता को अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दौरान तुलसी माता के सामने अपनी इच्छाओं को सच्चे मन से बोलें. माना जाता है कि यह उपाय जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है और हर रुका हुआ काम धीरे-धीरे पूरा होने लगता है.

तुलसी के पास रोज जलाएं दीपक
हर शाम तुलसी के पौधे के पास घी या तेल का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी नजर से रक्षा होती है. अगर आप नौकरी या बिजनेस में सफलता चाहते हैं, तो तुलसी के पास दीपक जलाकर भगवान विष्णु का नाम लेना बहुत प्रभावी उपाय है. यह उपाय न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूती देता है बल्कि घर के माहौल को भी शांत और सुखद बनाता है.

भगवान विष्णु को चंदन का तिलक और मां लक्ष्मी को लाल चुनरी
शास्त्रों के अनुसार, तुलसी पूजा के दौरान भगवान विष्णु को चंदन का तिलक और मां लक्ष्मी को लाल चुनरी अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है. इसके साथ ही भोग में तुलसी की पत्तियां शामिल करें. यह उपाय पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने, वैवाहिक जीवन में समझदारी और सौहार्द लाने में मदद करता है. इसे करने से रिश्तों में मिठास आती है और जीवन में शांति बनी रहती है.

तुलसी के पौधे के नीचे रखा सिक्का
अगर आपके घर में लगातार पैसों की दिक्कत बनी रहती है, तो तुलसी के पौधे के नीचे एक चांदी या तांबे का सिक्का रखें. ध्यान रहे कि यह सिक्का साफ और पवित्र होना चाहिए. इस उपाय से धन की रुकावटें दूर होती हैं और घर में आर्थिक स्थिरता आती है.

तुलसी के सूखे पत्तों का प्रयोग
तुलसी के सूखे पत्तों को कभी फेंकना नहीं चाहिए. इन्हें लाल या पीले कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें. इससे नकारात्मकता दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. तुलसी के सूखे पत्तों को जल में डालकर नहाने से शरीर और मन दोनों शुद्ध होते हैं.

authorimg

Mohit Mohit

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Tulsi Ke Upay: तुलसी के ये आसान उपाय दिलाएंगे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-tulsi-ke-upay-totke-for-laxmi-blessings-wealth-happiness-success-and-peace-in-life-ws-kln-9768769.html

Hot this week

Friday Tarot card horoscope today 24 October 2025 predictions | आज 24 अक्टूबर 2025 शुक्रवार का टैरो राशिफल

मेष (फाइव ऑफ वैंड्स) का टैरो राशिफल (Aries...

छठ पूजा का वो वाला गाना… जिसे सुनते ही खो जाते हैं लोग, 9 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=Eyq7vfxu4iA छठ पूजा का त्योहार जैसे-जैसे करीब आता है,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img