Last Updated:
Vast Tips For Holi : होली का त्यौहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस दौरान घर की साफ-सफाई और सजावट पर ध्यान देना चाहिए. टूटी मूर्तियां, पुराने जूते-चप्पल और सूखे तुलसी के पौधे घर से निकाल दें.

होली पर टूटी मूर्तियां, पुराने जूते-चप्पल घर से निकाल दें.
हाइलाइट्स
- होली पर घर की साफ-सफाई और सजावट पर ध्यान दें.
- टूटी मूर्तियां, पुराने जूते-चप्पल घर से निकाल दें.
- सूखा तुलसी का पौधा घर से बाहर निकालें.
Vast Tips For Holi : हिंदू धर्म में होली के त्यौहार की विशेष महत्वता है. यह भारत का ऐसा त्यौहार है जिसका इंतजार पूरे साल बच्चों से लेकर बूढ़े तक बड़े उत्साह से करते हैं. होली पर लोग एक दूसरे के घर जाकर गले लगा कर होली की बधाइयां देते हैं और तरह-तरह के पकवानों का लुत्फ उठाते हैं. कहते हैं होली गिले शिकवे भुला कर अपनों को गले लगाने का त्यौहार है. लोगों का होली पर आना जाना होता है इसलिए महिलाएं इस त्यौहार पर साफ सफाई करके रंगोली आदि बनाकर घर को सुंदर रखने का प्रयास करती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की होली के लिए घर को सुंदर बनाने के साथ-साथ सफाई के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
कबाड़ को घर से निकाल दें : घर के अंदर रखा हुआ कबाड़ टूटी हुई खंडित मूर्तियां आदि रखे रहने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है.जिससे घर की सुख शांति खत्म हो जाती है. और घर में घर से संबंधित समस्याओं की वृद्धि हो जाती है. धीरे-धीरे घर के लोग पूरी तरह नेगेटिव हो जाते है. इसलिए साफ सफाई के दौरान ध्यान रखें की कोई भी खंडित मूर्ति घर में नहीं रहना चाहिए. इसे आप किसी भी मंदिर या नदी में विसर्जित कर दें.
घर से निकाल दें ये सामान : वास्तु शास्त्र के अनुसार होली से पहले आप अपने घर से पुराने जूते चप्पल, बेकार पड़े हुए कपड़े, बंद पड़ी हुई घड़ी, टूटे बर्तन आदि को निकाल दें. क्योंकि यह सभी चीज घर के अंदर बीमारियों को आमंत्रित करती हैं. साथ ही इसका असर आपकी इनकम पर पड़ता है. यह सारी चीज आपके सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल देती है.
इस पौधे को भी निकाल दें : अक्सर लोग घरों में तुलसी के पौधे क्रीम सूखने के बाद भी उसकी लड़कियों को घर में रख लेते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार सूखा हुआ तुलसी का पौधा घर में रखना अशुभ होता है. होली की साफ सफाई में आप इस पौधे को भी घर से बाहर किसी पवित्र नदी अथवा तालाब में विसर्जन करके इसके स्थान पर नए पौधे को लगा ले.
March 12, 2025, 13:43 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-holi-cleaning-tips-for-removing-junk-and-broken-idols-from-home-9095332.html