Home Food Wow मोमो भी फैल, यहां मिलता है लाजवाब चाइनीज फूड, खास मसालों...

Wow मोमो भी फैल, यहां मिलता है लाजवाब चाइनीज फूड, खास मसालों से तैयार, कीमत भी बेहद कम

0


Last Updated:

अम्बिकापुर के कार्बेट हट होटल में लाजवाब चाइनीस खाना मिलता है, जो लोगों को बहुत पसंद आता है. यहां चाउमीन सबसे लोकप्रिय है. कम दाम में अच्छा खाना और इन्टीरीअर इसे खास बनाते हैं.

X

कार्बेट हट किचन 

हाइलाइट्स

  • कार्बेट हट होटल में लाजवाब चाइनीस खाना मिलता है.
  • चाउमीन सबसे लोकप्रिय व्यंजन है.
  • कम दाम में अच्छा खाना और सुंदरता इसे खास बनाते हैं.

रमजान खान/अम्बिकापुर. अगर आपको चाइनीस खाना पसंद है, तो अंबिकापुर के टूरिस्ट प्लेस कार्बेट हट जरूर जाएं. यहां का चाइनीस खाने का स्वाद लाजवाब है. यहां आने वाले लोग चाइनीस खाना बहुत पसंद करते हैं. इस होटल में आपको दुनिया भर के देशों के झंडे दिखेंगे, जो इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं और लोगों को आकर्षित करते हैं.

यहां चाउमीन, मंचूरियन, चिल्ली जैसे कई तरह के चाइनीस व्यंजन मिलते हैं. इनमें से चाउमीन सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. यहां सरगुजा में रहने वाले तिब्बती लोग भी आते हैं और बर्गर, पिज्जा जैसे फास्ट फूड का लुफ़त उठाते हैं. लोगों का कहना है कि यहां जो एक बार खाना खाता है, वो दोबारा जरूर आता है. इसकी वजह है यहां के खाने का स्वाद, जो देसी और चाइनीस मसालों के मिश्रण से बनता है. इससे न तो कोई नुकसान होता है और न ही कोई परेशानी. लोगों को ये होटल बहुत पसंद आ रहा है.

कम दाम में अच्छा खाना
एक बार Bharat.one की टीम भी इस होटल पहुंची तो पता चला कि यहां का चाइनीस खाना पूरे शहर में मशहूर है. यहां आपको दूसरे होटलों के मुकाबले कम दामों में अच्छा खाना मिलता है. इस होटल में काम करने वाले लोगों को भी रोजगार मिला है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. होटल के एक कर्मचारी हरिराम ने बताया कि पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी न मिलने पर वो परेशान थे, लेकिन इस होटल में काम मिलने से उनकी जिंदगी बेहतर हुई है. कार्बेट हट होटल पूरे सरगुजा में मशहूर है और जल्द ही पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी डिमांड बढ़ने वाली है. अगर आपको स्वादिष्ट चाइनीस खाना खाना है, तो कार्बेट हट एक बेहतरीन विकल्प है.

homelifestyle

इस होटल ने फीका किया फाइव स्टार का खाना, चाइनीज का स्वाद वाह जी वाह, जानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ambikapur-corbett-hut-famous-for-best-chinese-food-price-know-more-local18-ws-d-9094565.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version