Home Astrology vastu clock direction। वास्तु अनुसार घड़ी लगाने के नियम

vastu clock direction। वास्तु अनुसार घड़ी लगाने के नियम

0


Vastu For Wall Clock: कई बार लोग बोलते हैं – “मेरा वक्त अच्छा नहीं चल रहा”, “हर काम में रुकावट आ रही है” या “समय मेरे साथ नहीं है.” क्या कभी आपने सोचा है कि आपके घर की घड़ी इसका कारण हो सकती है? वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी सिर्फ समय बताने वाली चीज नहीं है, बल्कि ये आपके जीवन की ऊर्जा, किस्मत और सोच पर सीधा असर डालती है. घर में घड़ी की दिशा, रंग और शेप से तय होता है कि आपका वक्त कैसा चलेगा – अच्छा या बुरा, अगर घड़ी गलत दिशा में लगी है तो यह रिश्तों में तनाव, आर्थिक परेशानी या मानसिक तनाव भी बढ़ा सकती है. इसीलिए वास्तु में कहा गया है कि “घड़ी को सही दिशा में लगाना मतलब वक्त को अपने हक में करना.” आइए जानते हैं कौन सी दिशा में कैसी घड़ी लगानी चाहिए और किससे बचना जरूरी है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

घड़ी और दिशा का सीधा रिश्ता
वास्तु शास्त्र में हर दिशा का अपना एक गुण होता है. इन गुणों के हिसाब से घर में लगी वस्तुएं आपके जीवन पर असर डालती हैं. घड़ी इन सबसे ज्यादा प्रभावशाली वस्तु मानी जाती है क्योंकि ये 24 घंटे चलती रहती है. इसका रंग, शेप और दिशा आपकी किस्मत से जुड़ा होता है.

1. उत्तर दिशा (North Direction)
यह दिशा अवसरों और तरक्की की दिशा मानी जाती है, अगर आपकी नौकरी या बिजनेस में रुकावटें आ रही हैं तो उत्तर दिशा में गोल या सर्कुलर शेप की नीले, सफेद या हरे रंग की घड़ी लगाएं. इससे आपके लिए नए मौके बनेंगे और रुके हुए काम पूरे होंगे, लेकिन ध्यान रखें – अगर इस दिशा में लाल या पीले रंग की घड़ी है तो यह अवसरों को रोक सकती है.

2. उत्तर-पूर्व दिशा (North-East)
यह दिशा सेहत और शांति से जुड़ी होती है, अगर घर में कोई व्यक्ति बीमार रहता है तो इस दिशा में गोल आकार की हल्के रंग की घड़ी लगाना शुभ माना गया है. इससे घर की ऊर्जा पॉजिटिव होती है और धीरे-धीरे सेहत में सुधार आता है, लेकिन इस दिशा में भारी या लाल रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि इससे दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ता है.

3. पूर्व दिशा (East Direction)
यह दिशा संबंध, नाम और प्रसिद्धि से जुड़ी होती है, अगर आप सामाजिक जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं या लोगों से जुड़ाव बढ़ाना चाहते हैं तो इस दिशा में रेक्टेंगल या चौकोर शेप की सुनहरी, हरी या लकड़ी के रंग की घड़ी लगाएं. इससे रिश्ते बेहतर होते हैं और लोग आपको पहचानने लगते हैं. अगर यहां सफेद या गोल घड़ी है तो यह आपके कॉन्टैक्ट्स और रिश्तों को कमजोर करती है.

4. दक्षिण-पूर्व दिशा (South-East)
यह दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी है और पैसों से संबंध रखती है, अगर घर या दफ्तर में पैसे की कमी महसूस हो रही है तो इस दिशा में लाल या वुडन रंग की चौकोर या त्रिकोणीय घड़ी लगाना फायदेमंद रहता है. इससे धन की आवक बढ़ती है और आत्मविश्वास में सुधार होता है, लेकिन गोल या काले रंग की घड़ी यहां से दूर रखें, नहीं तो पैसा आते-आते रुक जाता है.

Generated image

5. दक्षिण-पश्चिम दिशा (South-West)
यह दिशा रिश्तों और स्थिरता की प्रतीक है, अगर घर में झगड़े या मतभेद बढ़ रहे हैं तो इस दिशा में लगी घड़ी को जरूर जांचें. यहां हरी या लकड़ी के रंग की चौकोर घड़ी अच्छी रहती है.
अगर यहां सफेद या काली गोल घड़ी लगी है तो रिश्तों में कड़वाहट बढ़ सकती है. कई बार लोग कपल की फोटो वाली घड़ी इस दिशा में लगा देते हैं – यह और भी नुकसानदायक साबित होती है.

6. पश्चिम दिशा (West Direction)
यह दिशा ज्ञान और भविष्य से जुड़ी है, अगर बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं दे रहे या मन भटक रहा है, तो पश्चिम दिशा में गोल सफेद रंग की घड़ी लगाना फायदेमंद रहता है. यह बच्चों की एकाग्रता बढ़ाती है और सही दिशा में सोचने की क्षमता देती है.
लेकिन चौकोर या त्रिकोणीय घड़ी यहां न लगाएं, वरना समय और ध्यान दोनों व्यर्थ हो जाएंगे.

घड़ी से जुड़ी कुछ खास बातें
1. टूटी या बंद घड़ी को घर में नहीं रखना चाहिए. यह रुका हुआ समय और ठहराव को दर्शाती है.
2. घड़ी हमेशा सही समय पर चलती रहनी चाहिए.
3. घर के बेडरूम में घड़ी सीधे पलंग के सामने नहीं लगानी चाहिए.
4. घड़ी की टिक-टिक अगर बहुत तेज है, तो यह मानसिक बेचैनी बढ़ा सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-wall-clock-kis-disha-me-lagayen-ghadi-jane-expert-ki-rai-ws-ekl-9707294.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version