Home Astrology Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में न रखें दीपक की लौ,...

Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में न रखें दीपक की लौ, धन हानि के साथ परिवार से चली जाएगी खुशहाली!

0


Last Updated:

Vastu Tips For Deepak: दीपक अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश से जीवन को रोशन करता है. यह दरिद्रता का नाश कर सुख-समृद्धि लेकर आता है. अगर आप वास्तु के इन नियमों को अपनाएंगे, तो आपके जीवन से धन की तंग…और पढ़ें

भूलकर भी इस दिशा में न रखें दीपक की लौ, परिवार से चली जाएगी खुशहाली!

दीपक के लिए वास्तु टिप्स

हाइलाइट्स

  • दीपक की लौ उत्तर या पूर्व दिशा में रखें.
  • पश्चिम दिशा में दीपक रखना अशुभ होता है.
  • तुलसी के पास दीपक जलाने से सुख-समृद्धि मिलती है.

Vastu Tips For Deepak: हमारे हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले दीपक जलाने की परंपरा है. घर में सुबह-शाम होने वाली पूजा में भी दीपक जलाने का विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर दीपक और उसकी लौ को सही दिशा और स्थान पर रखा जाए तो यह शुभ फल देता है, लेकिन अगर दीपक की लौ गलत दिशा में हो तो इसके नकारात्मक परिणाम भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं दीपक जलाते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अनिल त्रिपाठी.

दीपक की दिशा का महत्व
पूर्व दिशा में दीपक की लौ रखना बेहद शुभ माना जाता है, इससे आयु में वृद्धि होती है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. उत्तर दिशा में दीपक की लौ रखने से धन लाभ के योग बनते हैं, क्योंकि उत्तर दिशा कुबेर की दिशा मानी जाती है.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: आप चाहते हैं बनी रहे मां दुर्गा की कृपा? चैत्र नवरात्रि से पहले घर से तुरंत हटा दें ये चीजें

दीपक की गलत दिशा
पश्चिम दिशा में दीपक की लौ रखना अशुभ होता है. इससे परिवार के मुखिया को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. मान-सम्मान में कमी आ सकती है. जबकि दक्षिण दिशा में लौ रखने से परिवार और कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होती हैं.

पूजन करते समय दीपक रखने का सही तरीका

  • दीपक को चावल, पुष्प या प्लेट पर रखकर स्थापित करें.
  • दीपक की लौ उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए.
  • गलत दिशा में दीपक रखने से हानि हो सकती है, इसलिए हमेशा शुभ दिशा का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में कभी न करें ये काम, नाराज हो जाएंगी मां दुर्गा, पूजा का भी नहीं मिलेगा शुभ फल!

विशेष स्थानों पर दीपक जलाने के लाभ

  • तुलसी के पास दीपक जलाने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और धन की हानि नहीं होती.
  • सूर्यदेव के चित्र के सामने दीपक जलाने से रोगों से मुक्ति मिलती है.
  • भगवान श्रीकृष्ण के आगे दीपक जलाने से अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है.
  • हनुमान जी के पंचमुखी स्वरूप के आगे दीपक जलाने से, बुरे सपनों से छुटकारा मिलता है और भय दूर होता है.
  • घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आर्थिक तंगी दूर होती है.
  • महुआ के तेल का दीपक जलाने से पति की लंबी आयु के लिए लाभकारी माना जाता है.
homeastro

भूलकर भी इस दिशा में न रखें दीपक की लौ, परिवार से चली जाएगी खुशहाली!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-correct-direction-and-place-for-lighting-lamp-vastu-tips-diya-jalane-ke-niyam-aur-sahi-disha-koun-si-hai-9130209.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version