Home Astrology Vastu Tips: रसोई में खाना बनाते समय इस ओर रखें चेहरा, वास्तु...

Vastu Tips: रसोई में खाना बनाते समय इस ओर रखें चेहरा, वास्तु के ये उपाय घर के हर कोने में भर देंगे खुशियां

0


Last Updated:

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र प्राचीन भारतीय विज्ञान है, जो हमारे जीवन में सुख-समृद्धि और ऊर्जा संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. वास्तु के सिद्धांतों और उपाय का पालन करके हम न केवल अपने घर और कार्यस्थल क…और पढ़ें

Vastu Tips: रसोई में खाना बनाते समय इस ओर रखें चेहरा, वास्तु के उपाय

घर के आसान वास्तु टिप्स

हाइलाइट्स

  • रसोई में खाना बनाते समय मुख पूर्व दिशा की ओर रखें.
  • उत्तर दिशा में जल से जुड़ी चीजें रखें, जैसे पानी का फव्वारा.
  • मुख्य दरवाजे के पास तुलसी का पौधा लगाएं या स्वास्तिक बनाएं.

Vastu Tips: हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर में सुख-समृद्धि बनी रहे, धन की कभी कमी न हो और परिवार में शांति बनी रहे. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर का वास्तु और आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति आपके जीवन पर बड़ा असर डालती है? अगर आपका घर वास्तु के हिसाब से सही नहीं है या आपकी कुंडली में कुछ दोष हैं, तो इसका असर आपके आर्थिक और पारिवारिक जीवन पर पड़ सकता है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री रवि पाराशर ने कुछ आसान और प्रभावी उपाय बताएं हैं, जिनसे आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं. आइए जानते हैं उसके बारे में…

घर में उत्तर दिशा को सही करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है. अगर इस दिशा में कोई दोष है, तो धन से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए इस दिशा को हमेशा स्वच्छ और हल्का रखें. उत्तर दिशा में भारी सामान या कूड़ा-कचरा न रखें. इस दिशा में जल से जुड़ी चीजें, जैसे पानी का फव्वारा या एक छोटा सा एक्वेरियम आप रख सकते हैं. भगवान कुबेर की तस्वीर या मूर्ति इस दिशा में रखने से आर्थिक वृद्धि होती है.

तिजोरी या धन रखने की जगह का सही वास्तु
अगर आपकी तिजोरी या पैसे रखने की जगह गलत दिशा में है, तो आपको धन की हानि हो सकती है. सही दिशा में तिजोरी रखने से धन में वृद्धि होती है. तिजोरी को हमेशा दक्षिण दिशा की दीवार से सटाकर उत्तर की ओर खोलने की व्यवस्था करें. तिजोरी में लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उसमें धन रखें. इससे बरकत बनी रहती है. समय-समय पर तिजोरी की साफ-सफाई करें और उसमें कोई टूटी-फूटी चीज न रखें.

मुख्य दरवाजे का सही वास्तु
घर का मुख्य दरवाजा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यहीं से सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. दरवाजे को हमेशा साफ और आकर्षक रखें. दरवाजे के पास तुलसी का पौधा लगाएं या एक स्वास्तिक बनाएं. शाम के समय मुख्य दरवाजे के पास रोशनी जरूर करें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: कहीं आपने घर की इस दिशा में तो नहीं लगा रखा है टीवी? तुरंत हटा दें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

रसोईघर का सही स्थान
रसोईघर घर की ऊर्जा को प्रभावित करता है. वास्तु के अनुसार, सही दिशा में रसोई होने से घर में समृद्धि आती है. रसोई को हमेशा दक्षिण-पूर्व (अग्नि कोण) में बनवाएं. खाना बनाते समय मुख पूर्व दिशा की ओर रखें. इससे आपके घऱ में कभी धन की समस्या नहीं रहेगी और घर में चल रही समस्याओं से भी निजात मिलेगी. रसोई में जूठे बर्तन रातभर न छोड़ें, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

प्लांट्स और पानी के फव्वारे का उपयोग
पौधे और पानी घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. मनी प्लांट, तुलसी और बांस का पौधा घर में रखना शुभ माना जाता है. घर के उत्तर-पूर्व दिशा में पानी का छोटा फव्वारा या एक्वेरियम रखने से आर्थिक समृद्धि आती है.

ये भी पढ़ें- Gold Jewelry: कमर के नीचे सोने के आभूषण पहनने के हैं भारी नुकसान, जानें इस पर क्या कहता है ज्योतिषशास्त्र

नौकरी और बिजनेस में सफलता के लिए उपाय
अगर आप नौकरी या बिजनेस में तरक्की चाहते हैं, तो निम्नलिखित उपाय अपनाएं:

  • अपने कार्यस्थल की उत्तर दिशा में क्रिस्टल बॉल या विंड चाइम लगाएं.
  • रोज सुबह माता लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें कमल का फूल अर्पित करें.
  • गुरुवार को पीले वस्त्र पहनें और केले के पेड़ की पूजा करें.

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए उपाय
अगर आपको लगता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है, तो इन उपायों को अपनाएं:

  • घर में नियमित रूप से गंगाजल का छिड़काव करें.
  • हर शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनि देव की पूजा करें.
  • घर के कोनों में नमक रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

अगर आप इन छोटे-छोटे उपायों को अपने घर में अपनाते हैं, तो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. घर में धन की वृद्धि होगी, सुख-समृद्धि बनी रहेगी और नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी. वास्तु और ज्योतिष के ये उपाय न केवल आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे, बल्कि आपके पूरे परिवार के जीवन में भी खुशहाली लाएंगे.

homeastro

Vastu Tips: रसोई में खाना बनाते समय इस ओर रखें चेहरा, वास्तु के उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-easy-vastu-tips-for-happiness-and-prosperity-at-home-vastu-tips-kitchen-in-hindi-9055014.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version