Home Astrology Vastu Tips: वास्तु के ये उपाय आपके जीवन में भर देंगे खुशहाली!...

Vastu Tips: वास्तु के ये उपाय आपके जीवन में भर देंगे खुशहाली! बेड पर लेटते ही आएगी चैन की नींद

0


Last Updated:

Vastu Tips: अगर आप अपने जीवन में सुख, समृद्धि और शांति चाहते हैं, तो वास्तु के ये उपाय आपको अवश्य करने चाहिए. ये न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करेंगे बल्कि आपके धन, परिवार और प्रसिद्धि में भी वृद्धि करेंगे…और पढ़ें

वास्तु के ये उपाय आपके जीवन में भर देंगे खुशहाली! आएगी चैन की नींद

वास्तु टिप्स

हाइलाइट्स

  • मुख्य द्वार उत्तर-पूर्व या पूर्व-पश्चिम दिशा में रखें.
  • धन और समृद्धि के लिए लॉकर पश्चिम दिशा में रखें.
  • अच्छी नींद के लिए बिस्तर दक्षिण दिशा में रखें.

Vastu Tips: अगर आप अपनी लाइफ में सुख, समृद्धि और बैलेंस चाहते हैं तो वास्तु के ये उपाय आपके घर और ऑफिस में जरूर होने चाहिए. यह न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं बल्कि आपके धन, परिवार और प्रसिद्धि में भी वृद्धि करते हैं. सही दिशा, सही चीजें और सही ऊर्जा आपके जीवन को आसान और खुशहाल बना सकती हैं. कई बार हम छोटी-छोटी गलतियों की वजह से वास्तु दोष के शिकार हो जाते हैं. इस बारे में बता रहे हैं भोपाल स्थित वास्तुशास्त्री रवि पाराशर.

मुख्य द्वार
आपके घर या ऑफिस का प्रवेश द्वार सही दिशा में होना बहुत जरूरी है. घर का मुख्य दरवाजा उत्तर-पूर्व या पूर्व-पश्चिम दिशा में होना बेहद शुभ होता है. सही दिशा में प्रवेश द्वार होने से घर में धन का आगमन बना रहता है और वास्तु दोष भी कम हो जाते हैं.

सही जगह पर लॉकर
धन और समृद्धि बनाए रखने के लिए आपकी तिजोरी या लॉकर पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इससे घर में धन स्थिर रहेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें- Mysterious Temple: ऐसा मंदिर जहां मां काली को लगता नूडल्स और मोमोज का भोग, वास्तुकला के लिए भी फेमस, जानें डिटेल

उत्तर दिशा में पानी का फव्वारा
उत्तर दिशा में एक छोटा फव्वारा लगाएं, लेकिन ध्यान रखें कि उसका रंग लाल न हो. यह उपाय कुबेर देव को प्रसन्न करता है और घर में धन-समृद्धि बनाए रखता है.

दक्षिण-पश्चिम दिशा में बेडरूम
अगर संभव हो तो घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में एक बेडरूम जरूर होना चाहिए. इससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और संबंध मधुर बने रहते हैं. अगर ये चीज संभव न हो तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में परिवार की एक सुंदर तस्वीर लगाएं, जिससे रिश्तों में प्रेम बना रहेगा.

उत्तर-पूर्व दिशा में चांदी का स्वस्तिक
स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में चांदी या नीले रंग का स्वस्तिक लगाएं. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और बीमारियों से बचाव करता है.

ये भी पढ़ें- Numerology: स्वभाव में बेहद जिद्दी होते हैं इस मूलांक के लोग ! पार्टनर को अपने वश में रखने का करते हैं ट्राई

अच्छी नींद के लिए
अगर आपको नींद नहीं आती या आपकी पहचान (प्रसिद्धि) बढ़ानी है, तो दक्षिण दिशा में अपनी फोटो लगाएं या अपना बिस्तर इसी दिशा में रखें. इसके अलावा, हर दिन 1 घंटे के लिए इस दिशा में घी का दीपक जलाएं. इससे आपकी नींद बेहतर होगी और समाज में आपका नाम और सम्मान बढ़ेगा.

homeastro

वास्तु के ये उपाय आपके जीवन में भर देंगे खुशहाली! आएगी चैन की नींद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-prosperity-at-home-and-office-ghar-ke-liye-aasan-vastu-upay-in-hindi-9120255.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version