Home Astrology Vastu tips for home। बंद घड़ी, टूटा आईना और मृतक के कपड़े,...

Vastu tips for home। बंद घड़ी, टूटा आईना और मृतक के कपड़े, बिगाड़ सकते हैं आपका नसीब

0


Vastu Tips For Home: हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख, शांति और बरकत बनी रहे, लेकिन कई बार हमारी खुद की अनजानी गलतियों की वजह से घर में निगेटिव एनर्जी फैल जाती है. हम सोचते हैं सब कुछ ठीक चल रहा है, फिर भी घर के माहौल में बेचैनी, झगड़े या आर्थिक दिक्कतें बनी रहती हैं. दरअसल, वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे आस-पास रखी चीजें भी हमारी किस्मत और ऊर्जा को प्रभावित करती हैं. कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें घर में रखना शुभ नहीं माना जाता, ये चीजें धीरे-धीरे घर की पॉजिटिव एनर्जी को खत्म कर देती हैं और नसीब को भी बिगाड़ देती हैं, अगर आपके घर में भी ये सामान मौजूद है तो इन्हें तुरंत बाहर कर देना ही बेहतर है. नहीं तो इनकी वजह से आपकी मेहनत का फल अधूरा रह सकता है और घर की खुशियां धीरे-धीरे खत्म हो सकती हैं. आइए जानते हैं कौन सी चीजें घर में नहीं रखनी चाहिए और क्यों.

1. छत पर रखा कूड़ा-करकट
कई लोग घर के पुराने और बेकार सामान को छत पर रख देते हैं, ताकि नीचे जगह साफ-सुथरी दिखे, लेकिन वास्तु के हिसाब से ऐसा करना बहुत गलत माना जाता है. छत पर पड़ा टूटा-फूटा सामान घर में निगेटिव एनर्जी लाता है और दिमागी तनाव बढ़ाता है, ये चीजें घर की ऊर्जा के प्रवाह को रोक देती हैं, जिससे घर के लोगों को काम में रुकावटें और मानसिक थकान महसूस होती है, अगर छत पर कबाड़ पड़ा है तो तुरंत उसे हटा दें. साफ और खुली छत घर में सकारात्मकता बढ़ाती है.

2. बंद पड़ी घड़ी
घर में बंद पड़ी घड़ी को रखना अशुभ माना जाता है, ये जीवन में रुकावट, ठहराव और देरी का प्रतीक होती है. ऐसी घड़ियां व्यक्ति की तरक्की को रोक देती हैं और कई बार अचानक काम बिगड़ने लगते हैं, अगर आपके घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है तो या तो उसे तुरंत ठीक करवा लें या फिर घर से निकाल दें. चलती घड़ियां जीवन में नई ऊर्जा और प्रगति का संकेत देती हैं.

Generated image

3. मृत परिजनों के कपड़े
कई लोग अपने गुजर चुके परिजनों के कपड़े या चीजें याद के रूप में संभालकर रखते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार ये आदत नुकसानदायक मानी जाती है. मृत परिजनों के वस्त्र घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं और आत्मा की शांति में भी बाधा बनते हैं. इससे घर के लोगों के जीवन में बेवजह की परेशानियां और उतार-चढ़ाव आने लगते हैं. इन कपड़ों को या तो किसी जरूरतमंद को दान कर दें या फिर घर से बाहर कर दें, ताकि घर में शांति और संतुलन बना रहे.

4. जंग लगी लोहे की चीजें
घर में रखी जंग लगी लोहे की वस्तुएं भी अशुभ मानी जाती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जंग लगा हुआ लोहा दरिद्रता का संकेत होता है. इससे शनि देव की कृपा भी रुक जाती है और व्यक्ति के जीवन में अड़चनें आने लगती हैं. ऐसे सामान की वजह से काम बनते-बनते रुक सकते हैं और आर्थिक नुकसान भी हो सकता है, अगर घर में कोई पुराना या जंग लगा लोहे का सामान रखा है तो उसे तुरंत हटा दें या रीसायकल करवा दें.

5. टूटा आईना या शीशा
टूटा हुआ आईना घर में रखना बहुत बड़ा वास्तु दोष माना जाता है. इससे न सिर्फ निगेटिव एनर्जी फैलती है बल्कि रिश्तों में भी कड़वाहट आने लगती है. टूटे शीशे में खुद को देखना व्यक्ति की आत्मविश्वास पर भी असर डालता है. इसलिए टूटा आईना या शीशा तुरंत घर से बाहर करें.

6. टूटे-फूटे मूर्तियां या धार्मिक चित्र
अगर किसी भगवान की मूर्ति या फोटो घर में टूटी या खराब हो गई है, तो उसे तुरंत बदल दें. टूटी मूर्तियां अशुभ मानी जाती हैं और पूजा का प्रभाव भी कम हो जाता है. इन चीजों को बहते पानी में प्रवाहित कर देना शुभ होता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-remove-negative-energy-from-home-ghar-se-aaj-hi-nikale-ye-saman-ws-ekl-9795326.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version