Home Dharma Devuthani Ekadashi Baidyanath Mandir priest reveals remedies

Devuthani Ekadashi Baidyanath Mandir priest reveals remedies

0


Last Updated:

Devuthani Ekadashi 2025: देवघर के बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के ज्योतिषाचार्य बताते है की 01 नवंबर को देवउथान एकादशी है. देवउथान एकादशी के दिन अगर कुछ उपाय कर ले तो घर मे तरक्की होगी. हमेशा सुख समृद्धि की वृद्धि होगी.

ख़बरें फटाफट

देवघर: वैसे तो साल भर में कई एकादशी का व्रत आता है और सभी का खास महत्व होता है. वर्तमान में कार्तिक महीना चल रहा है और इस महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व है. इसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं और सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. भगवान विष्णु के जागने पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. यदि इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं और घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. इन उपायों के बारे में बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थपुरोहित से जानें.

क्या कहते हैं बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थपुरोहित

देवघर के बैद्यनाथ मंदिर के प्रसिद्ध तीर्थपुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत में बताया कि बैद्यनाथ पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को यह व्रत रखा जाता है. इसे देवोत्थान एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस वर्ष देवउठनी एकादशी 1 नवंबर 2025, शनिवार को मनाई जाएगी. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु चार महीनों की योग निद्रा से जागते हैं और सृष्टि के संचालन का कार्य पुनः संभालते हैं. इस दिन कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए.

देवउठनी एकादशी के दिन क्या उपाय करने चाहिए

बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थपुरोहित प्रमोद श्रृंगारी बताते हैं कि इस दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा-अर्चना अवश्य करनी चाहिए. पूजा में दूध से बनी वस्तु भगवान विष्णु को अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही तुलसी दल अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. यदि इस दिन तुलसी के पौधे में कलावा बांधते हैं, तो हर मुसीबत से छुटकारा मिलेगा और सारे ग्रह दोष से मुक्ति मिलेगी.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

घर में नहीं हो रही तरक्की? देवउथान एकादशी पर करें ये उपाय, खुल जाएगी किस्मत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version