Friday, October 3, 2025
24 C
Surat

vighnaraja sankashti chaturthi of Pitru Paksha 2025 Ganesh puja vidhi | पितृपक्ष की पहली संकष्टी चतुर्थी, गणेशजी और पितरों की कृपा पाने का खास मौका, सभी संकट होंगे दूर


Last Updated:

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2025: 10 सितंबर को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और पितृपक्ष में विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी होने की वजह से इसका महत्व और भी बढ़ गया है. इस दिन पितरों को तर्पण और गणेशजी क…और पढ़ें

पितृपक्ष की पहली संकष्टी चतुर्थी, गणेशजी और पितरों की कृपा पाने का खास मौका
Pitru Paksha 2025 Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विघ्नराज संकष्टी व्रत करने का समय है और यह शुभ तिथि 10 सितंबर दिन मंगलवार को है. यह पितृपक्ष की पहली विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी है, इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और पितरों का श्राद्ध व तर्पण करने का विशेष महत्व है. इस तरह आप प्रथम पूज्य श्रीगणेश और पितरों का आशीर्वाद एक साथ प्राप्त कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में पितृपक्ष में विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के आने का विशेष महत्व बताते हुए खास तरह से गणेश पूजन करने की विधि बताई है. इस विधि से गणेशजी की पूजा करने से सभी संकट दूर होंगे और गणेशजी की कृपा भी प्राप्त होगी.

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर शुभ योग
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 10 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 11 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चतुर्थी का व्रत 10 सितंबर (बुधवार) को रखा जाएगा. इस दिन सूर्य सिंह राशि में रहेंगे और चंद्रमा शाम के 4 बजकर 3 मिनट तक मीन राशि में रहेंगे. इसके बाद मेष राशि में गोचर करेंगे. साथ ही इस दिन वृद्धि योग और ध्रुव योग भी बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है.

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का महत्व
संकष्टी शब्द का अर्थ संकटों को हरने वाली होता है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं, समस्याएं, और कष्ट दूर हो जाते हैं. माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह व्रत रखती हैं. साथ ही इस दिन पितरों को भी तर्पण और श्राद्ध करने से पितरों की कृपा बनी रहती है और पितृ दोष भी दूर होता है, जिससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और धन संबंधित, करियर, रोग समेत सभी समस्याएं दूर रहती हैं.

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि
विघ्नराज संकष्टी व्रत की शुरुआत करने वाले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करने के बाद पीले वस्त्र पहनकर पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दूर्वा, सिंदूर और लाल फूल अर्पित करने के बाद वह श्री गणपति को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. इनमें से 5 लड्डुओं का दान ब्राह्मणों को करें और 5 भगवान के चरणों में रखकर बाकी प्रसाद के रूप में वितरित करें.

पूजन के समय श्री गणेश स्तोत्र, अथर्वशीर्ष, और संकटनाशक गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. “ऊं गं गणपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. शाम के समय गाय को हरी दूर्वा या गुड़ खिलाना शुभ माना जाता है. संकंटों से मुक्ति के लिए चतुर्थी की रात्रि को चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए ‘सिंहिका गर्भसंभूते चन्द्रमांडल सम्भवे. अर्घ्यं गृहाण शंखेन मम दोषं विनाशय॥’ मंत्र बोलकर जल अर्पित करें. यदि संभव हो तो संकष्टी का व्रत रखें, जिससे ग्रहबाधा और ऋण जैसे दोष शांत होते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पितृपक्ष की पहली संकष्टी चतुर्थी, गणेशजी और पितरों की कृपा पाने का खास मौका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/vighnaraja-sankashti-chaturthi-of-pitru-paksha-2025-vriddhi-yoga-astrological-remedy-ganesh-puja-vidhi-and-importance-of-vighnaraja-sankashti-chaturthi-ws-kl-9602075.html

Hot this week

Topics

This sag chutney – Jharkhand News

Last Updated:October 03, 2025, 07:19 ISTFutkal Saag Recipe:...

शुक्रवार को सुनें वैभव लक्ष्मी व्रत कथा, दरिद्रता होगी दूर, धन-वैभव से भर जाएगा घर

https://www.youtube.com/watch?v=UH-qlhvW7A4धर्म शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत करते हैं....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img