Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि वालों का दिन मिल जुला रहने वाला है. जहां एक तरफ व्यापार में कुछ हद तक सफलता मिलने व पारिवारिक सुख मिलने का योग है, तो वहीं कुछ अशुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में जानते हैं, कैसा…और पढ़ें
राशिफल
दरभंगा : आज 6 फरवरी 2025 को वृश्चिक राशि वालों को पारिवारिक सुख मिलेगा, लाभ कारक योग बन रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शोक कारक योग भी बन रहा है. कुल मिलाकर आज का दिन आपका मिला जुला रहने वाला है. इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें हैं, कि 6 फरवरी गुरुवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए जो समय है वह खास करके लाभ कारक योग बना रहा है . साथ में सभी प्रकार की मानसिक मनोरथों की पूर्ति होगी .
वहीं शिक्षा के क्षेत्र में वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अनुकूलता रहेगी व व्यवसायिक, राजनीतिक और कृषि क्षेत्र में और उद्योग क्षेत्र में पूरी तरह नहीं कह सकते हैं, लेकिन आंशिक सफलता कारक योग बन रहा है . वहीं, संतान और पारिवारिक सुख अनुकूल रहेगा साथ में आज के दिन शारीरिक कष्ट कारक योग वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बन रहे हैं, और बहुत ही भय कारक योग भी बन रहा है . शत्रु वृद्धि कारक योग भी बन रहा है. शोक कारक योग भी बन रहा है
करें ये उपाय
वहीं, इन दोष के समन के लिए ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत, मार्कण्डेयकृत महामृत्युंजय स्तोत्र, वाल्मीकिकृत सुंदरकांड और दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ करना श्रेष्ठ कर होगा.
उपाय से मिल सकती है राहत
आगे वे कहते हैं, कि आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिश्रित फल कारक रहेगा . एक तरफ सभी प्रकार के मनोरथों के पूर्ति कारक योग हैं, तो दूसरी तरफ शोक कारक योग बन रहा है . हालांकि ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताए गए उपायों को कर के वृश्चिक राशि के जातक अपने ऊपर चल रहे अशुभत्व कारक योग का समन कर सकते हैं . यानी उसके प्रभाव को कम किया जा सकता है , तो आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय तो कह सकते हैं . लेकिन इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के बताए गए उपायों को आप अपना सकते हैं . जिससे कि आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी
Darbhanga,Bihar
February 06, 2025, 07:07 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-scorpio-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-possibility-of-success-in-business-local18-9010054.html