Home Astrology Vrishchik rashifal physical trouble and money arrival indicated today

Vrishchik rashifal physical trouble and money arrival indicated today

0


Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 25 October: सूर्य व्यस्त होने के कारण व्य भाव में होने के कारण अनेक प्रकार से कष्ट कारक योग बन रहा है. जैसे सर दर्द, अपच, कारक योग है. साथ ही अंतरघात करने वाले शत्रुओं की वृद्धि कारक शोकाकुल रहना इत्यादि कारक योग्य बन रहा है.

दरभंगा: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन, 25 अक्टूबर 2025, शनिवार को कई उतार-चढ़ाव लेकर आया है. मंगल व्यस्त होने के कारण अनेक प्रकार से हानिकारक योग बन रहा है, जैसे अचानक अपव्यय कारक योग, दांपत्य जन्य सुखों में उग्रता प्रदर्शन, विरोध इत्यादि कारक योग.

शारीरिक कष्ट कारक बन रहा है योग 
सूर्य व्यस्त होने के कारण व्य भाव में होने के कारण अनेक प्रकार से कष्ट कारक योग बन रहा है, जैसे सर दर्द, अपच, कारक योग. साथ ही अंतरघात करने वाले शत्रुओं की वृद्धि कारक शोकाकुल रहना इत्यादि कारक योग्य बन रहा है.
धन आगमन कारक भी है योग 
लेकिन चंद्रमा लग्न होने के कारण एवं बृहस्पति भाग्यश्त होने के कारण यानी भाग्य भाव में होने के कारण चंद्रमा पर पूर्ण दृष्टि होने के कारण धन आगमन कारक योग बन रहा है. एवं धर्म, पुण्य कार्य में प्रवृत्ति स्तोत्र आदि का संकीर्तन है का योग बन रहा है.
आज के दिन करें यह उपाय 
आज के दिन वृश्चिक राशि वालों को पीपल के वृक्ष में काला तिल, गुड, जल मिश्रित कर प्रात 8:00 बजे से 10:00 बजे की मध्य में पीपल की वृक्ष में अर्पण करना चाहिए. एवं काला वस्त्र का धारण करें तथा वाल्मीकि कृत सुंदरकांडों का पाठ या कम से कम तुलसीकृत सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें.

आज के दिन के लिए कुछ सुझाव
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. शत्रुओं से सावधान रहें. धर्म और पुण्य कार्य में प्रवृत्ति रखें. धनागम के अवसरों का लाभ उठाएं. वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करें और तुलसीकृत सुंदरकांड का पाठ करें. अतः ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताए गए उपायों को करके आप अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि ला सकते हैं जो परमावश्यक है यह उपाय.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

वृश्चिक राशि वालों सावधान! बन रहा है कष्ट कारक योग, बदल दें अपनी दिनचर्या


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-25-october-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-physical-trouble-and-money-arrival-indicated-today-local18-ws-ekl-9773312.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version