Home Astrology Washing machine Vastu। गलत दिशा से क्यों बिगड़ते हैं रिश्ते

Washing machine Vastu। गलत दिशा से क्यों बिगड़ते हैं रिश्ते

0


Washing Machine Vastu: वास्तु शास्त्र सिर्फ घर की सजावट या दिशा-दर्शन की बात नहीं करता, बल्कि ये आपके घर की ऊर्जा और जीवन के संतुलन को बनाए रखने का विज्ञान है. हर दिशा का अपना एक अलग तत्व और असर होता है – जैसे उत्तर दिशा जल तत्व से जुड़ी होती है, पूर्व दिशा सूर्य की ऊर्जा से और उत्तर-पश्चिम यानी नॉर्थ-वेस्ट दिशा वायु (Air Element) से संबंधित होती है. अब सोचिए, जब किसी दिशा में गलत चीज़ रख दी जाती है, तो उस दिशा की ऊर्जा में गड़बड़ी आ जाती है. आजकल वॉशिंग मशीन हर घर की जरूरत बन चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में वॉशिंग मशीन कहां रखी है, ये भी आपकी लाइफ के रिश्तों और मन के सुकून को प्रभावित कर सकती है? कई बार लोग जगह की कमी या सुविधा के हिसाब से मशीन को कहीं भी रख देते हैं, खासकर उत्तर-पश्चिम दिशा में, लेकिन वास्तु के अनुसार, यह दिशा हवा और बदलाव की दिशा मानी जाती है – यानी जो चीजें यहां होती हैं, वो स्थायित्व कम और परिवर्तन ज्यादा लाती हैं. ऐसे में यहां पानी से जुड़ी चीजें जैसे वॉशिंग मशीन, रिलेशन और सेहत पर अप्रत्यक्ष असर डाल सकती हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह से विस्तार से कि अगर घर के उत्तर-पश्चिम में वॉशिंग मशीन रखी जाए तो क्या असर पड़ता है, और इसके क्या वास्तु उपाय किए जा सकते हैं.

उत्तर-पश्चिम दिशा का महत्व
उत्तर-पश्चिम दिशा को वास्तु में “वायु कोना” कहा जाता है. इस दिशा का सीधा संबंध हवा और गतिशीलता से है.
यह दिशा घर में सामाजिक संबंधों, दोस्तों से जुड़ाव और वैवाहिक जीवन के तालमेल को प्रभावित करती है,
अगर इस दिशा की ऊर्जा संतुलित रहती है, तो घर में खुशहाली, सहयोग और समझ बढ़ती है, लेकिन अगर यहां गड़बड़ी हो जाए, तो रिश्तों में खटास और अनबन की स्थिति बन सकती है.

उत्तर-पश्चिम में वॉशिंग मशीन रखने के नकारात्मक प्रभाव
1. रिश्तों में दूरी और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं –
यह दिशा रिश्तों और मित्रता की है. पानी का तत्व (जो वॉशिंग मशीन से जुड़ा है) यहां आने पर वायु तत्व को कमजोर कर देता है, जिससे घर के सदस्यों के बीच तकरार बढ़ सकती है.

2. पति-पत्नी के बीच तनाव की स्थिति –
कई बार ऐसा देखा गया है कि जब इस दिशा में वॉशिंग मशीन होती है, तो दांपत्य जीवन में गलतफहमियां या ठंडापन बढ़ने लगता है. दोनों के बीच मतभेद होने लगते हैं.

Washing machine Vastu,
घर में ऊर्जा संतुलन वास्तु

3. स्वास्थ्य पर असर –
उत्तर-पश्चिम दिशा शरीर की हवा और सांस से जुड़ी होती है. इस दिशा में पानी से जुड़ी मशीन रखने से घर के लोगों को सर्दी, खांसी, साइनस या पाचन से जुड़ी परेशानी हो सकती है.

4. ऊर्जा असंतुलन –
लगातार पानी के बहाव या मशीन के कंपन से इस दिशा की सकारात्मक वायु-ऊर्जा अस्थिर हो जाती है. नतीजा यह होता है कि घर में बेचैनी या छोटी-छोटी बातों पर झगड़े बढ़ सकते हैं. इसके अलावा बैंकिंग से जुड़ी समस्या भी होने लगती है. लगातार आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है.

सही उपाय (Vastu Tips for Washing Machine in North-West)
अगर जगह की कमी के कारण आपको वॉशिंग मशीन उत्तर-पश्चिम दिशा में रखनी ही पड़े, तो नीचे दिए गए उपाय अपनाएं –

1. पायदान या ऊंचाई पर रखें –
मशीन को सीधे फर्श पर न रखें. नीचे एक मजबूत पायदान या प्लेटफॉर्म बना लें, जिससे पानी का प्रवाह नियंत्रित रहे और मशीन की वाइब्रेशन जमीन तक न जाए.

2. कवर करें या पर्दा लगाएं –
वॉशिंग मशीन के ऊपर पीले रंग का पर्दा या कपड़ा डालने से उसकी ऊर्जा को संतुलित किया जा सकता है. यह वास्तु के हिसाब से बहुत असरदार छोटा उपाय है.

3. लीकेज और गंदगी से बचें –
मशीन के आसपास गंदगी या पानी का रिसाव न होने दें. सप्ताह में एक बार उस जगह को साफ करना और सूखा रखना बहुत जरूरी है.

4. रात में मशीन न चलाएं –
रात के समय वॉशिंग मशीन का उपयोग करने से इस दिशा की वायु ऊर्जा बाधित होती है, जिससे मानसिक तनाव या नींद में रुकावट हो सकती है.

5. सुगंध और हल्की रोशनी रखें –
मशीन के पास अगरबत्ती, रूम फ्रेशनर या सफेद बल्ब लगाकर उस जगह को खुशगवार बनाएं. यह जगह के वाइब्रेशन को सुधारता है.

वॉशिंग मशीन रखने की सही दिशा कौन-सी है?
अगर आप वॉशिंग मशीन के लिए सबसे बेहतर दिशा चुनना चाहते हैं, तो वास्तु के अनुसार दक्षिण-पूर्व (South-East) या उत्तर दिशा (North) उपयुक्त मानी जाती है.

South-East दिशा अग्नि तत्व से जुड़ी है, जो मशीन जैसे इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए सही है.
North दिशा में भी वॉशिंग मशीन रखी जा सकती है, क्योंकि यह जल तत्व को सपोर्ट करती है और मशीन की कार्यक्षमता को बढ़ाती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-washing-machine-in-north-west-vastu-effects-and-remedies-according-to-vastu-shastra-ws-kl-9795191.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version