Home Astrology Winter dry skin remedies। रूखी और फटी त्वचा का इलाज

Winter dry skin remedies। रूखी और फटी त्वचा का इलाज

0


Last Updated:

Tips For Cracked Skin : सर्दियों में त्वचा की रूखी, फटी और बेजान समस्याओं से बचने के लिए केवल लोशन पर्याप्त नहीं है. घी, बेसन, हल्दी, नारियल तेल, मेवे और गाजर-पपीता जैसी चीजों को डाइट में शामिल करने से त्वचा अंदर से पोषण पाती है, नमी बनी रहती है और यह मुलायम व चमकदार बनी रहती है.

ख़बरें फटाफट

Tips For Cracked Skin : सर्दियों का मौसम अक्सर हमारे शरीर और त्वचा दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. ठंडी हवा, कम नमी और हीटर के इस्तेमाल से त्वचा जल्दी रूखी, बेजान और संवेदनशील हो जाती है. खासकर हाथ, पैर और चेहरे की त्वचा पर यह असर जल्दी दिखाई देता है. लोग आमतौर पर इस समस्या से निपटने के लिए लोशन, क्रीम और बॉडी बटर का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार ये उपाय पर्याप्त नहीं होते. सर्दियों में त्वचा की देखभाल सिर्फ बाहरी उत्पादों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए. असल में, हमारी रोजमर्रा की खाने की चीजें भी त्वचा की नमी और चमक बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाती हैं. सही पोषक तत्वों से भरी डाइट त्वचा को अंदर से मजबूत बनाती है और रूखापन, फटना या लालिमा जैसी समस्याओं को कम करती है. यदि आप चाहते हैं कि सर्दियों में आपकी त्वचा मुलायम, कोमल और चमकदार बनी रहे, तो कुछ खास खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करना जरूरी है. आइए जानते हैं उन छह महत्वपूर्ण फूड्स के बारे में, जो सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकते हैं. ये सिर्फ आपकी त्वचा को पोषण नहीं देंगे, बल्कि पूरे शरीर के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं.

1. घी
सर्दियों में घी का सेवन न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि त्वचा के लिए भी अत्यंत लाभकारी होता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड और विटामिन त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करते हैं. रोजाना थोड़़ा घी खाने से त्वचा सॉफ्ट और कोमल बनी रहती है. साथ ही यह त्वचा को प्राकृतिक रूप से ग्लो करने में भी सहायक होता है.

2. बेसन
बेसन सर्दियों में स्किन के रूखेपन और बेजानपन को कम करने में मदद करता है. यह त्वचा को कोमल बनाए रखता है और समय-समय पर हाइड्रेशन प्रदान करता है. बेसन का सेवन डेली डाइट में सीधे शामिल करना आवश्यक नहीं, लेकिन इसे कब‑कब खाने से त्वचा की मजबूती और मुलायमता बनी रहती है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-get-rid-dry-and-cracked-skin-during-winter-add-these-6-nutrients-rich-food-in-your-diet-ws-ekl-9863970.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version