Home Lifestyle Health यूं ही नहीं शुभमन गिल वुडलैंड्स अस्पताल गए थे, यहां बड़े-बड़े दिग्गज...

यूं ही नहीं शुभमन गिल वुडलैंड्स अस्पताल गए थे, यहां बड़े-बड़े दिग्गज कराते हैं इलाज, 7 अरब डॉलर का है हॉस्पिटल

0


Last Updated:

Woodlands Hospital: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को जब गर्दन में चोट लगी तो वे कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में इलाज कराने गए. शुभमन गिल यूं ही नहीं गए थे इस अस्पताल में. वुडलैंड्स अस्पताल का अपना एक खास मुकाम है. यहां बड़ी-बड़ी दिग्गज हस्तियां इलाज कराने आते हैं. सौरव गांगुली ने भी यही अपनी सर्जरी कराई थी.

शुभमन गिल जिस अस्पताल में इलाज करा रहे हैं वह है दिग्गजों का अस्पताल.

Woodlands Hospital: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लग गई. इसके बाद वे कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में इलाज कराने गए. कोलकाता के जिस वुडलैंड्स अस्पताल में इलाज कराने गए वह कोई मामूली अस्पताल नहीं है. वुडलैंड्स अस्पताल के पास 7 अरब डॉलर यानी करीब 80 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है. यह अस्पताल हर साल 4 अरब डॉलर का रेवन्यू अर्जित करता है. इस अस्पताल में बड़े-बड़े दिग्गज इलाज कराने आते हैं. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सर्जरी भी वुडलैंड्स अस्पताल में ही हुई थी. 1946 में स्थापित यह अस्पताल आज देश के बेहद प्रतिष्ठित अस्पतालों में शुमार है. अपनी उच्च गुणवत्ता वाले इलाज के कारण यह दुनिया के मरीजों का पसंदीदा है.

वुडलैंड्स अस्पताल की खासियत

नेशनल एक्रीडेटेड बोर्ड फॉर हॉस्पिटल द्वारा वुडलैंड्स अस्पताल मान्यता प्राप्त है और यहां उच्च दर्जे का इलाज किया जाता है. वुडलैंड्स अस्पताल का नाम देश के शीर्ष अस्पतालों में गिना जाता है, जो सेलिब्रिटीज समेत आम लोगों की स्वास्थ्य-रक्षा के लिए आधुनिक चिकित्सा, विशेषज्ञता और उच्च सेवा मानकों के कारण प्रसिद्ध है. वुडलैंड्स अस्पताल एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है. इस अस्पताल की स्थापना 1946 में हुई थी. इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में एक नर्सिंग होम के रूप में हुई थी, जो समय के साथ एक उच्च स्तरीय अस्पताल में बदल गया. आज इस अस्पताल में 165 बिस्तर है और 800 डॉक्टर मरीजों के इलाजों में सदैव तत्पर रहते हैं. कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, इमरजेंसी, यूरोलॉजी, किडनी केयर में इस अस्पताल को सेंटर फॉर एक्सीलेंस मिला हुआ है. अस्पताल ने इमरजेंसी डिपार्टमेंट में NABH (National Accreditation Board for Hospitals) की मान्यता हासिल की है, जो सेवा और सुरक्षा की उच्चतम गारंटी है.

सेलिब्रिटीज के लिए क्यों फेमस है अस्पताल

वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टर प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षित होते हैं. ये डॉक्टर अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से मरीजों का इलाज करते हैं. यहां इलाज कराने वालों में फिल्म, बिजनेस और खेल जगत की मशहूर हस्तियां शामिल रही हैं. सेलिब्रिटीज के यहां इलाज कराने के कई कारण है. वुडलैंड्स अस्पताल में प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है. यहां गोपनीयता, सुरक्षा और क्वालिटी ट्रीटमेंट की गारंटी दी जाती है. मरीजों को एडवांस मेडिकल रिसर्च और टेक्नोलॉजी का फायदा मिलता है, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से संभव है. इस तरह वुडलैंड्स अस्पताल अपनी बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं, विशेषज्ञ डॉक्टरों और आधुनिक तकनीक के कारण फेमस है, और यही वजह है कि बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज यहां इलाज के लिए आती हैं.

वुडलैंड्स अस्पताल में इलाज कराने वाली हस्तियां

वुडलैंड्स अस्पताल में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां इलाज कराने आती है. हालांकि ज्यादातर का नाम गोपनीय रखा जाता है लेकिन कुछ के नाम पब्लिक में है. सौरव गांगुली एंजियोप्लास्टी वुडलैंड्स अस्पताल से ही कराएं हैं. उनके भाई भी इसी अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसके अलावा वुडलैंड्स की वेबसाइट पर कई हस्तियों ने अस्पताल की तारीफ की है. अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी, डोना गांगुली, दिग्गज फिल्ममेकर ऋतुपर्णा सेन गुप्ता, जिशु सेनगुप्ता, संध्या राय, माधवी मुखर्जी जैसी हस्तियां इस अस्पताल में इलाज कराती रही हैं.

Lakshmi Narayan

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शुभमन गिल जिस वुडलैंड्स अस्पताल गए थे, यहां बड़े-बड़े दिग्गज कराते हैं इलाज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-shubman-gill-admited-woodlands-hospital-for-neck-injury-this-prominent-hospital-first-choice-of-top-celebrities-ws-n-9866985.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version