Home Astrology Women Bad Habits: महिलाओं की इन गलत आदतों से घर हो जाता...

Women Bad Habits: महिलाओं की इन गलत आदतों से घर हो जाता है कंगाल ! आप भी जानें और करें बचाव

0


Last Updated:

Women Bad Habits : महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है, लेकिन कुछ गलतियों से घर में रोग और कंगाली आ सकती है. जानें कैसे कपड़े धोने, खाना बनाने और साफ-सफाई में की गई गलतियों से बचें.

महिलाओं की इन गलत आदतों से घर हो जाता है कंगाल ! आप भी जानें और करें बचाव

महिलाओं को कपड़े उल्टे फोल्ड नहीं करने चाहिए.

हाइलाइट्स

  • महिलाओं को कपड़े उल्टा फोल्ड नहीं करना चाहिए.
  • खाना बनाते समय महिलाओं को खाना नहीं खाना चाहिए.
  • महिलाओं को खुले बालों से रसोई में नहीं जाना चाहिए.

Women Bad Habits : शास्त्रों में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है. घर में महिलाओं द्वारा किये कार्यों से घर की दिशा निर्धारित होती है. महिलाएं घर में अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं जिनकी बजह से घर में रोग और कंगाली आ जाती है. महिलाओं को सदैव ही इन गलतियों से बचना चाहिए. अन्यथा घर में कंगाली आने से कोई नहीं रोक सकता. आइये विस्तार से जानते हैं महिलाओं की इन आदतों के बारे में.

Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क

  1. महिलाएं अक्सर कपड़ों को धोने के बाद उल्टा फोल्ड करके रखती हैं. यह बिल्कुल अशुभ होता है. इससे घर में दरिद्रता आती है. पति पत्नि के रिश्तों में भी मतभेद होते हैं.
  2. एकादशी, गुरुवार औऱ अमावस्या के दिन महिलाओं को कपडे नहीं धोने चाहिए. इस दिन कपडे धोने से पितृ नाराज हो जाते हैं.
  3. जब भी महिलाएं खाना बनाती हैं तब उन्हें खाना नहीं खाना चाहिए. अक्सर महिलाएं खाना बनाते समय बीच में ही खाने लगती हैं. इससे अन्नपूर्णा का अनादर होता है और घर में कंगाली आती है.
  4. खाना बनाने के लिये जितने आटे की आवश्यकता है सिर्फ उतना आटा लें. बचा हुआ आटा फ्रिज में रखने से पितृ दोष लगता है. जिससे जीवन में अनेकों संकट का सामना करना पड़ता है.
  5. स्नान आदि करके महिलाओं को सीधे खुले वालों से रसोईघर में प्रवेश नहीं करना चाहिए. खुले वालों से प्रवेश करने से देवता नाराज होते हैं.
  6. घरों में मेहमान आने पर अक्सर मन ही मन महिलाए उन्हें भला बुरा कहती हैं. इससे उनके सभी पुण्यफल नष्ट हो जाते हैं. क्यूंकि मेहमान भगवान का स्वरुप होता है.
  7. घर की दहलीज को मां लक्ष्मी से जोड़ा जाता है.मान्यता है कि मां हमेशा प्रवेश द्वार से ही घर में प्रवेश करती है. ऐसे में महिलाएं झाड़ू लगाने के बाद सारा कचरा मुख्य दरवाजे या दरवाजे के पीछे इकट्ठा करके रख देती है.ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
  8. महिलाओं को कभी भी झाड़ू लगाने के बाद उस पर पैर नहीं लगना चाहिए. झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी आने लगती है. घर में साफ सफाई इत्यादि का कार्य सूर्योदय से पहले कर लेना चाहिए. शाम के समय कभी भी झाड़ू पोछा आदि नहीं करना चाहिए.
homeastro

महिलाओं की इन गलत आदतों से घर हो जाता है कंगाल ! आप भी जानें और करें बचाव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-these-habits-of-women-can-bring-poverty-and-disease-to-the-home-9098046.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version