Home Culture करवा चौथ के रौनक में नहाई दिल्ली, LED छलनी, डिजाइनर थालियां और...

करवा चौथ के रौनक में नहाई दिल्ली, LED छलनी, डिजाइनर थालियां और पार्लर डिस्काउंट ने जीता महिलाओं का दिल

0


Last Updated:

दिल्ली के सदर बाजार, लाजपत नगर, करोल बाग में करवाचौथ की खरीदारी जोरों पर है. एलईडी छलनी, डिजाइनर थालियां, कस्टमाइज्ड साड़ी और पार्लर ऑफर महिलाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं. पूजा में इस्तेमाल होने वाली चीजों की बिक्री जोरों पर है.

ख़बरें फटाफट

दिल्ली. करवाचौथ का त्योहार आते हीं दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. सड़कों पर लाइटें टंगी हैं, दुकानों में लाल और सुनहरे रंग के सजावटी सामान की चमक है. सुहागिनें अपने करवा चौथ के लुक को परफेक्ट बनाने के लिए चूड़ियों से लेकर डिजाइनर थालियों तक सब कुछ खरीद रही हैं. बाजार में भी हर तरफ करवा चौथ के सामानों की रौनक है. जगह-जगह सजे दुकानों में रंग-बिरंगी चूड़ियां, साड़‍ियां, सोलह श्रृंगार के सामान और सजावटी थालियां नजर आ रही है. महिलाएं और खासकर सुहागिनें जमकर खरीदारी कर रही हैं ताकि व्रत वाले दिन वो सबसे सुंदर दिखें.

बाजारों में दिखी जबरदस्त भीड़
सदर बाजार, लाजपत नगर, करोल बाग, जनपथ और लक्ष्मी नगर जैसी मार्केट्स में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी हुई है. हर कोई साड़ी, ज्वेलरी और सोलह श्रृंगार का सामान खरीदने में जुटा है. दुकानों में खूब भीड़ देखी जा रही है और महिलाएं भी जमकर शॉपिंग कर रही हैं.

थालियों और सोलह श्रृंगार की जोरदार बिक्री
करवा चौथ पूजा में इस्तेमाल होने वाली थालियां, छलनी, कलश, सिंगार का सामान और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री भी जोरों पर है. महिलाएं अपने लिए नई साड़‍ियां और ज्वेलरी के साथ-साथ सजावटी पूजा थाली और छलनी खरीद रही हैं. इस बार बाजार में डिजाइनर पूजा थालियां और ग्लिटरी छलनियां भी खूब पसंद की जा रही हैं.

यूनिक आइटम्स की सबसे ज्यादा डिमांड
इस बार बाजार में कुछ खास और नए आइटम्स खूब बिक रहे हैं. जैसे एलईडी लाइट वाली छलनियां, जो चांद देखते समय हल्की रोशनी देती हैं और सेल्फी लेने में भी काम आती हैं. इसके अलावा डिजाइनर पूजा थालियां, जिन पर मिरर वर्क और ग्लिटरी गोल्ड डिज़ाइन बने हैं, महिलाओं को बहुत पसंद आ रही है. कुछ दुकानों पर कस्टमाइज्ड साड़ी ब्लाउज सेट मिल रहे हैं, जिन पर नाम या कुछ भी प्रिंट किए जा सकते हैं. थीम बेस्ड मेहंदी कोन और चांद डिजाइन की ज्वेलरी भी नई ट्रेंड में हैं. इसके अलावा पति के नाम वाली चूड़ियां भी खूब ट्रेंड में है जिसमें पति का नाम लिखा सकती हैं.

पार्लरों में मिल रही है खास छूट
करवा चौथ को देखते हुए ब्यूटी पार्लर और सैलून ने भी खास ऑफर निकाले हैं. कई जगह तो करवा चौथ स्पेशल पैकेज चल रहे हैं, जिसमें फेशियल, हेयर स्पा और मेहंदी के साथ मेकअप पर कई प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

करवा चौथ के रौनक में नहाई दिल्ली, इन खास चीजों ने जीता जनता का दिल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-karwa-chauth-marketing-at-peak-delhi-bathed-in-festive-splendor-with-led-screens-designer-plates-and-parlor-discounts-local18-ws-l-9716667.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version