Home Culture बिक्रम घोष और तौफीक कुरेशी का नया एल्बम “रामता” जल्द होगा रिलीज.

बिक्रम घोष और तौफीक कुरेशी का नया एल्बम “रामता” जल्द होगा रिलीज.

0


Last Updated:

बिक्रम घोष और तौफीक कुरेशी ने मिलकर एक खूबसूरत धुन बनाई है. उनका नया एल्बम “रामता” जल्द रिलीज होगा. दोनों कलाकारों ने युवा संगीतकारों को क्लासिकल म्यूजिक को बढ़ावा देने की सलाह दी है.

X

दोनों ने युवा क्लासिकल म्यूजिक प्लेयर्स को दिया यह संदेश.

हाइलाइट्स

  • बिक्रम घोष और तौफीक कुरेशी का नया एल्बम “रामता” जल्द रिलीज होगा.
  • दोनों कलाकारों ने युवा संगीतकारों को क्लासिकल म्यूजिक बढ़ाने की सलाह दी.
  • “रामता” एल्बम में तबले की कई अलग-अलग धुनें सुनने को मिलेंगी.

मुंबई: संगीत की दुनिया के दो बड़े नाम बिक्रम घोष और तौफीक कुरेशी ने अपने हुनर से एक खूबसूरत धुन बनाई है. हाथ और मुंह से बजाई गई इस धुन को सुनकर आप भी कहेंगे कि ये दोनों कलाकार वाकई में महान हैं. इसीलिए तो संगीत की दुनिया में इनका इतना बड़ा नाम है. इनका ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा. खासकर जो लोग तबला बजाते हैं, वो इस कला को और भी अच्छे से समझ पाएंगे. इन दोनों कलाकारों का नया एल्बम “रामता” जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसका उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. बिक्रम और तौफीक भारत के सबसे बेहतरीन तबला वादकों में गिने जाते हैं. आपको बता दें कि इनके एल्बम का नाम “रामता” भी इन दोनों के नामों को मिलाकर बना है. Bharat.one से बातचीत में इन दोनों कलाकारों ने नए कलाकारों को भी कई उपयोगी सलाह दी.

युवा कलाकरों के लिये संदेश
बिक्रम और तौफीक का मानना है कि उनका ये एल्बम सभी को सुनना चाहिए, खासकर उन युवाओं को जो संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि आज के समय में क्लासिकल म्यूजिक को आगे बढ़ावा देने की बहुत ज़रूरत है और ये काम युवा पीढ़ी बखूबी कर सकती है. “रामता” एल्बम में आपको तबले की कई अलग-अलग धुनें सुनने को मिलेंगी. दोनों कलाकारों ने अपनी कला का ऐसा जादू बिखेरा है कि सुनने वालों को एक अलग ही दुनिया का अनुभव होगा.

बचपन से तबला बजाने में माहिर
बिक्रम घोष ने तो महज 9 साल की उम्र में ही अपना पहला स्टेज शो कर लिया था. उनके परफॉर्मेंस से लोग इतने प्रभावित हुए कि उनके पिता ने उन्हें 10 साल तक किसी स्टेज शो में परफॉर्म करने से मना ही कर दिया था. उन्हें डर था कि कहीं बिक्रम तारीफों के आदि होकर रियाज़ करना न छोड़ दें. इससे पता चलता है कि बिक्रम बचपन से ही कितने टैलेंटेड थे.

homelifestyle

बिक्रम घोष और तौफीक कुरेशी का नया एल्बम “रामता” जल्द होगा रिलीज, अलग-अलग धुनें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-watch-this-video-of-bickram-ghosh-and-taufiq-qureshi-to-become-their-fan-both-gave-this-message-to-young-classical-music-players-local18-ws-d-9062949.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version