Home Culture हैदराबाद मदीना होलसेल बाज़ार: ईद के लिए खूबसूरत डिजाइनर लहंगे.

हैदराबाद मदीना होलसेल बाज़ार: ईद के लिए खूबसूरत डिजाइनर लहंगे.

0


Last Updated:

हैदराबाद के मदीना होलसेल बाज़ार में रमज़ान के दौरान ईद की तैयारी के लिए खूबसूरत डिजाइनर लहंगे मिलते हैं. यह बाज़ार चारमीनार के पास स्थित है और बॉलीवुड डिजाइनरों से मिलते-जुलते लहंगे भी उपलब्ध हैं.

X

Hyderabad Lehenga

हाइलाइट्स

  • मदीना होलसेल बाज़ार में खूबसूरत डिजाइनर लहंगे मिलते हैं.
  • बॉलीवुड डिजाइनरों से मिलते-जुलते लहंगे भी उपलब्ध हैं.
  • चारमीनार के पास स्थित है, नामपल्ली मेट्रो स्टेशन से 3 किमी दूर.

Hyderabad Lehanga: रमज़ान का पाक महीना चल रहा है और ईद की तैयारी शुरू हो गई है. आप भी ईद पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपके लिए खूबसूरत लहंगे चाहिए. अगर आप लहंगे खरीदना चाहती हैं तो हैदराबाद का मदीना होलसेल बाज़ार आपके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है. यह बाज़ार चारमीनार के पास है और लहंगे के लिए बहुत मशहूर है. यहां के खूबसूरत डिज़ाइनर लहंगे लोगों को बहुत पसंद आते हैं.

बॉलीवुड प्रसिद्ध डिजाइनरों से मिलते जुलते लहंगे
एक महिला ने बताया कि इस मार्केट में आपको बॉलीवुड के मशहूर डिज़ाइनरों जैसे लहंगे भी मिल जाएंगे. ये लहंगे लोगों को दूर से ही अपनी तरफ खींच लेते हैं. इस बाज़ार में आपको आपके बजट के हिसाब से लहंगे मिल जाएंगे. अगर आपको सस्ते में लहंगे चाहिए तो मिल जाएंगे और अगर आपको डिज़ाइनर लहंगे चाहिए तो उसके लिए आपको थोड़े ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

हाथों से काम किए हुए लहंगे
एक दुकानदार ने बताया कि यहां हाथ से की हुई ज़रदोजी वाले बहुत ही खूबसूरत लहंगे भी मिलते हैं. आप यहां अपने पसंद के कपड़े, रंग और कढ़ाई चुनकर अपना मनपसंद लहंगा भी बनवा सकती हैं. उन्होंने बताया कि अगर आपको नए डिज़ाइन के लहंगे चाहिए तो वो भी यहां उपलब्ध हैं.

कैसे पहुंचे मदीना बाज़ार
यह मार्केट चारमीनार के पास है. नामपल्ली मेट्रो स्टेशन यहां से सिर्फ़ 3 किलोमीटर दूर है. यहां आप बस और ऑटो से आसानी से पहुंच सकते हैं. ध्यान रहे कि चारमीनार के पास होने की वजह से यहां का इलाका थोड़ा भीड़-भाड़ वाला होता है.

homelifestyle

Hyderabad Lehanga: ये बाजार लहंगे के लिए पूरे हैदराबाद में फेमस, खरीदने के…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/fashion-if-you-want-to-buy-designer-lehenga-on-eid-then-you-can-get-beautiful-lehengas-in-hyderabad-local18-ws-d-9085442.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version