Home Culture Community Marriage: उदयपुर में भव्य सामूहिक विवाह, 10 नए जोड़े ने की...

Community Marriage: उदयपुर में भव्य सामूहिक विवाह, 10 नए जोड़े ने की जीवन के नई पारी की शुरुआत, मिला खूब सारा भेंट का समान

0


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Community Marriage: सामाजिक एकता को बल देने और जीवन में रिश्ते की डोरी को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 10 नए जोड़े ने
वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. नए जोड़ों को खूब सारा प्लॉट और…और पढ़ें

X

सामूहिक विवाह

हाइलाइट्स

  • उदयपुर में दसवां सामूहिक विवाह समारोह संपन्न
  • नवविवाहित जोड़ों को दिए गए प्लॉट, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर
  • जोड़ों ने लिया साथ निभाने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

उदयपुर. उदयपुर शहर में ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में दसवां सामूहिक विवाह समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस विशेष अवसर पर 10 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे. समारोह की खास बात यह रही कि नवविवाहित जोड़ों को प्लॉट, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और घर का आवश्यक सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया. इस पहल का उद्देश्य नवदंपतियों को एक स्थिर और सुखद जीवन की शुरुआत प्रदान करना है.

जीवनभर साथ निभाने का संकल्प, भरवाया शपथ पत्र
सर्व समाज समिति के संभागीय अध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल ने जानकारी दी कि यह समिति का दसवां सामूहिक विवाह है.विवाह से पूर्व सभी जोड़ों से एक शपथ पत्र भरवाया गया, जिसमें उन्होंने जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने, एक-दूसरे के व्यवसाय को प्रोत्साहित करने, शराब का सेवन न करने और पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का संकल्प लिया. पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य की नींव भी रखता है.

भविष्य को सुरक्षित करने की अनूठी पहल
समिति के सदस्य हेमंत पालीवाल ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से उन्हें 200 वर्ग फीट का प्लॉट उदयपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर साकरोड़ा ग्राम पंचायत में आवंटित किया गया है. इसके अलावा व्यवसाय और रोजगार के लिए टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर भी प्रदान किए गए.

घरेलू सामान की विशेष व्यवस्था
नवदंपतियों के नए जीवन की शुरुआत को सरल बनाने के लिए पलंग, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, रसोई के आवश्यक सामान जैसे गैस चूल्हा, बर्तन आदि भी प्रदान किए गए. समिति की इस पहल की उपस्थित समाजजनों ने सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया. यह सामूहिक विवाह न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक है बल्कि नवदंपतियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है.

homelifestyle

उदयपुर में भव्य सामूहिक विवाह: नवविवाहित जोड़ों को प्लॉट, वाहन और घरेलू सामान भेंट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-community-marriage-grand-mass-wedding-in-udaipur-newly-wed-couples-gifted-plots-vehicles-and-household-items-local18-9005679.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version