Last Updated:
Hyderabad News: हुसैन सागर झील के किनारे पाकिस्तानी पैटन टैंक को रखा गया है. यह 54वीं इन्फैंट्री डिवीजन को दिया गया एक युद्ध ट्रॉफी है. यह वह टैंक है जिसे भारतीय सेना ने 15 से 17 दिसंबर 1971 के बीच पाकिस्तान मे…और पढ़ें
हुसैन सागर झील के किनारे पाकिस्तानी पैटन टैंक को रखा गया है. यह 54वीं इन्फैंट्री डिवीजन को दिया गया एक युद्ध ट्रॉफी है. यह वह टैंक है जिसे भारतीय सेना ने 15 से 17 दिसंबर 1971 के बीच पाकिस्तान में बसंतर की लड़ाई के दौरान निष्क्रिय कर दिया था. इसे टैंक को वजह से इस रास्ते को टैंक बंड कहा जाता है.
टैंक बंड रोड के किनारे हैदराबाद और तेलुगु संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों की 34 बेहतरीन कांस्य प्रतिमाएँ ऊँचे चबूतरों पर स्थापित की गई हैं. सिकंदराबाद से आने वाले 34 लोगों को उनके आगमन के क्रम में याद किया जाता है.
हुसैन सागर झील का अदभूत नज़ारा
टैंक बंड हुसैन सागर झील की किनारे की एक खुबसूरत सड़क है. जहां शाम के समय घूमने पर आपको हुसैन सागर का अदभूत नज़ारा देखने को मिलता है. ठंडी हवाएं, फ़ूड स्ट्रीट और हुसैन सागर झील बोटिंग लाइटिंग का कमाल और चार चांद लगा देते है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-tank-bund-is-one-of-the-most-popular-places-in-hyderabad-city-which-is-worth-seeing-it-is-here-that-the-tank-of-1971-war-is-kept-local18-9265262.html