Home Culture Tank Bund is one of the most popular places in Hyderabad city...

Tank Bund is one of the most popular places in Hyderabad city which is worth seeing. It is here that the tank of 1971 war is kept.

0


Last Updated:

Hyderabad News: हुसैन सागर झील के किनारे पाकिस्तानी पैटन टैंक को रखा गया है. यह 54वीं इन्फैंट्री डिवीजन को दिया गया एक युद्ध ट्रॉफी है. यह वह टैंक है जिसे भारतीय सेना ने 15 से 17 दिसंबर 1971 के बीच पाकिस्तान मे…और पढ़ें

हैदराबाद शहर की खुबसूरती की मिसाल जिससे दुनियां का दिल कहा जाता है. हुसैन सागर झील के किनारे एक खुबसूरत जगह जिसे टैंक बंड कहा जाता है ये हैदराबाद शहर की खुबसूरत पार्क और घूमने वाली जगहों में से एक है. यह स्थान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रसिद्ध लोगों की 33 कांस्य प्रतिमाओं के लिए लोकप्रिय है. टैंक बंड से हुसैन सागर झील का अद्भुत दृश्य आने वाले लोगो को आकर्षित करता है खासकर शाम के समय इसका नजारा खुबसूरत होता है यही पाकिस्तान पैटन टैंक जो अब टैंक बंड रोड पर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

हुसैन सागर झील के किनारे पाकिस्तानी पैटन टैंक को रखा गया है. यह 54वीं इन्फैंट्री डिवीजन को दिया गया एक युद्ध ट्रॉफी है. यह वह टैंक है जिसे भारतीय सेना ने 15 से 17 दिसंबर 1971 के बीच पाकिस्तान में बसंतर की लड़ाई के दौरान निष्क्रिय कर दिया था. इसे टैंक को वजह से इस रास्ते को टैंक बंड कहा जाता है.

हैदराबाद के टैंक बंड में प्रतिष्ठित प्रतिमाएं
टैंक बंड रोड के किनारे हैदराबाद और तेलुगु संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों की 34 बेहतरीन कांस्य प्रतिमाएँ ऊँचे चबूतरों पर स्थापित की गई हैं. सिकंदराबाद से आने वाले 34 लोगों को उनके आगमन के क्रम में याद किया जाता है.

हुसैन सागर झील का अदभूत नज़ारा
टैंक बंड हुसैन सागर झील की किनारे की एक खुबसूरत सड़क है. जहां शाम के समय घूमने पर आपको हुसैन सागर का अदभूत नज़ारा देखने को मिलता है. ठंडी हवाएं, फ़ूड स्ट्रीट और हुसैन सागर झील बोटिंग लाइटिंग का कमाल और चार चांद लगा देते है.

homeandhra-pradesh

हैदराबाद की सबसे लोकप्रिय स्थलो में एक है टैंक बंड, खुबसूरती देखने आते लोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-tank-bund-is-one-of-the-most-popular-places-in-hyderabad-city-which-is-worth-seeing-it-is-here-that-the-tank-of-1971-war-is-kept-local18-9265262.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version